Kosi Live-कोशी लाइव SUPAUL:सुपौल में पुलिस की बड़ी कार्रवाई: 92 किलो गांजा बरामद, स्कॉर्पियो जब्त, तस्कर फरार - Kosi Live-कोशी लाइव

KOSILIVE BREAKING NEWS

Sunday, January 18, 2026

SUPAUL:सुपौल में पुलिस की बड़ी कार्रवाई: 92 किलो गांजा बरामद, स्कॉर्पियो जब्त, तस्कर फरार

सूखे नशे के खिलाफ की बड़ी कार्रवाई, पुलिस ने एक स्कॉर्पियो को भी किया जब्त सुपौल. सूखे नशे के खिलाफ किशनपुर थाना पुलिस ने बड़ी पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. गुप्त सूचना पर क्षेत्र में पुलिस ने बीते शनिवार देर शाम शिवपुरी पंचायत के थरबिट्टा गांव से 92.955 किलो गांजा लदे एक स्कॉर्पियो को जब्त किया है. हालांकि, तस्कर मौके से फरार होने में सफल रहा. बताया जा रहा है कि पुलिस को गुप्ता सूचना मिली कि सरायगढ़ की ओर से एक स्कॉर्पियो वाहन में गांजा लादकर ले जाया जा रहा है. सूचना के सत्यापन के बाद पुलिस बल के सहयोग से गोल चौक पर बेरिकेडिंग कर वाहन को रोकने की योजना बनायी गयी. जैसे ही संदिग्ध स्कॉर्पियो गोल चौक के पास पहुंची. चालक ने पुलिस को देखकर बेरिकेडिंग तोड़ते निकल गयी. जिसका पुलिस ने पीछा किया. तस्कर ने मध्य विद्यालय थरबिट्टा के समीप वाहन छोड़ दिया. साथ ही गांजा से भरे बोरे सड़क किनारे फेंकते फरार हो गया. पुलिस ने मौके से स्कॉर्पियो जब्त कर लिया. वहीं सड़क किनारे पड़े बोरे से गांजा बरामद किया. कुल चार बोरियों से 92 किलो 955 ग्राम गांजा बरामद किया गया. थानाध्यक्ष ज्ञान रंजन कुमार ने बताया कि इस मामले में एनडीपीएस एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया चल रही है. फरार तस्करों की पहचान कर गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. पुलिस का कहना है कि जिले में नशे के अवैध कारोबार के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा.