Kosi Live-कोशी लाइव BIHAR NEWS:गांव के भीतर लॉकडाउन टूटा तो मुखिया की खैर नहीं, बिहार सरकार का फैसला - Kosi Live-कोशी लाइव

KOSILIVE BREAKING NEWS

Thursday, May 14, 2020

BIHAR NEWS:गांव के भीतर लॉकडाउन टूटा तो मुखिया की खैर नहीं, बिहार सरकार का फैसला

@कोशी लाइव:

: बिहार में कोरोना का संकट गहराता जा रहा हैं। इसी बीच बिहार सरकार ने बड़ा फैसला किया हैं की गांव में भी लॉकडाउन का पालन होना चाहिए। इसकी जिम्मेदारी मुखिया की होगी। आपको बता दें की बिहार के गांव में धीरे धीरे कोरोना का संक्रमण बढ़ता जा रहा हैं। जिससे बिहार सरकार की परेशानी भी बढ़ गयी हैं। इससे सरकार चिंतित हैं।

गांव में कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए सभी ग्राम पंचायत के मुखिया को आदेश दिया गया हैं की वो अपने पंचायत का ख्याल रखें। पंचायत में बाहर से आ रहे लोगों की सुचना तुरंत पुलिस को दें और तुरंत उसे कोरेंटाइन सेंटर पर रखें और उसकी जांच कराएं।


इतना ही नहीं मुखिया के साथ-साथ वार्ड पार्षदों की यह भी यह जिम्मेदारी होगी कि नियमित रूप से लॉक डाउन को लागू करवाने में सहयोग करें।

साथ ही साथ लोगों को कोरोना वायरस को लेकर जागरूक करें तथा मास्क का इस्तेमाल के साथ साथ सोशल डिस्टेंस के बारे में बताए ताकि बिहार में कोरोना के संकरण को रोका जा सके।