Kosi Live-कोशी लाइव BIHAR:लॉकडाउन में बिहार के बाहर फंसे लोगों को सरकार देगी 1,000 रुपये, ऐसे करें अप्लाई - Kosi Live-कोशी लाइव

KOSILIVE BREAKING NEWS

Thursday, April 9, 2020

BIHAR:लॉकडाउन में बिहार के बाहर फंसे लोगों को सरकार देगी 1,000 रुपये, ऐसे करें अप्लाई

कोरोना वायरस फैलने के बाद देश में 21 दिनों के लॉकडाउन की घोषणा कर दी गई है। इसके बाद दिल्ली जैसे शहर से कई लोगों ने घरों के लिए पलायन किए। कई लोग पैदल भी अपने घरों की ओर रवाना हुए। लॉकडाउन के बाद केंद्र और राज्य सरकार की ओर से हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए और लोगों के खाने के लिए अलग-अलग जगहों पर इंतजाम किए गए। लॉकडाउन में बिहार के बाहर फंसे बिहार के लोगों के लिए बिहार सरकार ने भी कुछ जरूरी कदम उठाए हैं जिनमें लोगों के खाते में 1,000 हजार रुपये देने जैसी कदम शामिल है। अब सवाल यह है कि इसके लिए अप्लाई कैसे करें, चलिए हम आपको बताते हैं..
बिहार के बाहर फंसे लोगों को कैसे मिलेंगे 1,000 रुपये
  1. सबसे पहले आपको बिहार सरकार की आपदा प्रबंधन वेबसाइट पर जाना है। वेबसाइट पर जाने के लिए यहां क्लिक करें।
  2. इसके बाद बिहार कोरोना तत्काल सहायता मोबाइल एप के बैनर पर क्लिक करें।
  3. इसके बाद आपके फोन में एक APK फाइल डाउनलोड होगा जिस पर क्लिक करने के बाद एप डाउनलोड होगा।
  4. इसके बाद मोबाइल नंबर, आधार नंबर और बैंक डीटेल के साथ आपको एक फॉर्म भरना होगा।
  5. इसके बाद आधार कार्ड की फोटो और सेल्फी अपलोड करना होगा। 
  6. इसके बाद मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा और रजिस्ट्रेशन हो जाएगा।
  7. रजिस्ट्रेशन के बाद सरकार आपके खाते में पैसा ट्रांसफर कर देगी।