Kosi Live-कोशी लाइव सहरसा:प्राथमिक विद्यालय की शिक्षिका का अपहरण - Kosi Live-कोशी लाइव

KOSILIVE BREAKING NEWS

Wednesday, December 11, 2019

सहरसा:प्राथमिक विद्यालय की शिक्षिका का अपहरण

कोशी लाइव_नई सोच नई खबर।

सहरसा। शहर के नवसृजित प्राथमिक विद्यालय डुमरैल में पदस्थापित शिक्षिका के अपहरण का मामला प्रकाश में आया है। शिक्षिका के पिता ने सदर थाना में अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। दिए आवेदन में पिता वीरेन्द्र कुमार साह ने बताया है कि उनकी पुत्री दीप्ति अंशु नवसृजित प्राथमिक विद्यालय, डुमरैल में पदस्थापित है। नौ दिसंबर को वह अपनी पुत्री को स्कूल पहुंचाकर घर लौट गये। उनकी पुत्री स्कूल से छुट्टी मिलने पर पंचवटी स्थित बीपीएसएसी के लिए कोचिग करने जाती थी। किंतु उस दिन उसे कोचिग लेने के लिए पहुंचे तो वहां वह नहीं थी। पता चला कि वह कोचिग आई ही नहीं थी। उसी दिन स्कूल के प्रधानाध्यापक के पास गये तो पता चला कि उनकी पुत्री 11 बजे ही अवकाश लेकर स्कूल से चली गई थी। उन्होंने कहा कि उनकी पुत्री के मोबाइल पर किसी लड़के का फोन या मैसेज आने की जानकारी उन्हें मिली है। हालांकि उनकी पुत्री का मोबाइल कार्य कर रहा है। उन्होंने आवेदन में आशंका जताई है कि किसी लड़के ने बहला-फुसलाकर उनकी पुत्री का अपहरण किया है। थानाध्यक्ष राजमणि ने बताया कि मामले में प्राथमिकी दर्ज कर शिक्षिका की बरामदगी को लेकर प्रयास किया जा रहा है।