गणतंत्र दिवस पर सरकारी स्कूल के शिक्षक ने लगाए आपत्तिजनक नारे, सुपौल में मचा हड़कंप, आरोपी हिरासत में
सुपौल जिले के किशनपुर थाना क्षेत्र में गणतंत्र दिवस के अवसर पर एक सरकारी विद्यालय के शिक्षक द्वारा आपत्तिजनक नारे लगाए जाने का गंभीर मामला सामने आया है। घटना के बाद शिक्षा विभाग और पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया। लिखित शिकायत के आधार पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी शिक्षक को हिरासत में ले लिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार यह घटना सोमवार को किशनपुर प्रखंड अंतर्गत आदर्श मध्य विद्यालय सह उत्क्रमित उच्च विद्यालय, अभुआड़ परिसर में घटी। गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम के दौरान विद्यालय में पदस्थापित शिक्षक मंसूर आलम पर आरोप है कि उन्होंने विद्यालय परिसर में “जिन्ना जिंदाबाद” जैसे आपत्तिजनक नारे लगाए।
बताया जा रहा है कि इस घटना से विद्यालय में मौजूद छात्र-छात्राओं के बीच भय और भ्रम का माहौल उत्पन्न हो गया। कार्यक्रम में मौजूद शिक्षक एवं अन्य कर्मचारियों के बीच भी स्थिति को लेकर असहजता देखी गई।
नारे के दौरान पुलिस मौके पर पहुंची
इस संबंध में विद्यालय के प्रधानाध्यापक धनंजय तिवारी द्वारा किशनपुर थाना को लिखित शिकायत दी गई। शिकायत में उल्लेख किया गया है कि शिक्षक के इस कृत्य से न केवल विद्यालय की गरिमा को ठेस पहुंची है, बल्कि यह देश की संप्रभुता और संविधान की भावना के भी विरुद्ध है। प्रधानाध्यापक ने बताया कि स्थिति की गंभीरता को देखते हुए तत्काल थानाध्यक्ष को दूरभाष पर सूचना दी गई, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची।
शिक्षक के आचरण की भी होगी जांच
मामले की पुष्टि करते हुए पुलिस अधीक्षक शरथ आरएस ने बताया कि लिखित शिकायत के आधार पर आरोपी शिक्षक को हिरासत में लिया गया है। उन्होंने कहा कि पूरे मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है और तथ्यों के आधार पर आगे की आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
इधर, घटना के सामने आने के बाद शिक्षा विभाग भी सतर्क हो गया है। विभागीय स्तर पर शिक्षक के आचरण की जांच की तैयारी शुरू कर दी गई है। वहीं, स्थानीय लोगों और अभिभावकों में घटना को लेकर भारी नाराजगी देखी जा रही है और दोषी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की जा रही है।
—