Kosi Live-कोशी लाइव पूर्णिया में व्यापारी पुत्र की गोली मारकर हत्या, क्या Instagram रील्स बना मौत की वजह? - Kosi Live-कोशी लाइव

KOSILIVE BREAKING NEWS

Tuesday, January 27, 2026

पूर्णिया में व्यापारी पुत्र की गोली मारकर हत्या, क्या Instagram रील्स बना मौत की वजह?

पूर्णिया। : पूर्णिया में बेखौफ बदमाशों ने शहर के जाने माने व्यवसायी जवाहर यादव के पुत्र सूरज बिहारी की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी। वे कार से उतर ही रहे थे कि बदमाशों ने अंधाधुंध 4 से 5 गोलियां बरसाई।इनमें से तीन गोली व्यवसायी को जा लगी। जबकि बचाव में गए प्राइवेट गार्ड और फूफेरे भाई पर भी दो राउंड गोली चलाई गई। फायरिंग के बीच दोनों जान बचाकर भागे। घटना मरंगा थाना क्षेत्र के नेवालाल चौक के समीप बंसत विहार की है।

मृतक की पहचान शहर के सदर थाना क्षेत्र के खुश्कीबाग चौहान टोला निवासी जवाहर यादव के बेटे सूरज बिहारी के रूप में हुई है। सूरज शहर के सबसे बड़े मक्का गोदाम के मालिक हैं। इस घटना में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए एसपी ने तीन विशेष टीम का गठन किया है जो आरोपितों की तलाश में छापामारी कर रही है। हत्या का आरोप आरोप नेवालाल चौक के बंसत बिहार के रहने वाले दो भाई ब्रजेश सिंह और नंदू सिंह सहित उनके सहयोगियों पर पर हैं।

  • घटना स्थल से पुलिस ने चार खोखा किया बरामद, आरोपितों की तलाश में छापामारी
  • विवाद को सलटाने गए व्यापारी जवाहर यादव के पुत्र सूरज बिहारी को अपराधियों ने मारी तीन गोली

वारदात के बाद से आरोपित फरार हैं। घटना की जानकारी देते हुए फायरिंग में बाल बाल बचे सूरज बिहारी के प्राइवेट गार्ड प्रेम कुमार ने बताया की सरस्वती पूजा के दिन इंस्टाग्राम रील बनाने को लेकर व्यवसायी सूरज बिहारी के भाई उदय यादव और उनके दोस्तों से ब्रजेश और नंदू सिंह की आपसी कहासुनी हुई थी। हालांकि उस रोज ये विवाद किसी तरह सुलझा लिया गया था। आज सुबह दोबारा से ब्रजेश और नंदू ने व्यवसायी सूरज के छोटे भाई उदय के ब्लॉगर दोस्त को घेर लिया और मारपीट करने लगे। इस पर ब्लॉगर दोस्त ने फोन कर उदय को बुलाया।

उदय के वहां पहुंचते ही दोनों ने अपने 20 से 25 गुर्गे के साथ उसे भी बंधक बना लिया और मारपीट करने लगे। इसके बाद उदय ने बड़े भाई सूरज बिहारी को फोन कर खुद को बंधक बनाए जाने की बात बताई। जिसके बाद सूरज आनन- फानन में अपने प्राइवेट गार्ड प्रेम कुमार को लेकर नेवालाल चौक के लिए रवाना हुआ। फोन पर भी बातचीत में नंदू और ब्रजेश ने बंसत बिहार समझौते के लिए बुलाया। वे गार्ड के साथ मौके पर पहुंचे।

सूरज ब्लैक स्कॉर्पियो से उतरे ही थे कि 20 से 25 गुर्गे के साथ खड़े नंदू और ब्रजेश सिंह ने अंधाधुंध गोलियां चलानी शुरू कर दी। इनमें से तीन गोली व्यवसायी सूरज बिहारी को लगी। पहली गोली पीठ में दूसरी कमर से ऊपर और तीसरी बांह में मारी गई। जिससे उनकी मौके पर मौत हो गई। इधर घटना की सूचना मिलते ही मरंगा थाना अध्यक्ष कौशल कुमार और सदर थाना अध्यक्ष अजय कुमार भारी पुलिस बल के साथ पहले नेवालाल चौक घटना स्थल और फिर वहां से होप हॉस्पिटल पहुंचे।

यहां परिजनों का बयान दर्ज करने के बाद पुलिस शव को लेकर जीएमसीएच पूर्णिया पहुंची जहां शव का पोस्टमार्टम कराया गया। घटना के बाद पूर्णिया सासंद पप्पू यादव पूर्व सासंद संतोष कुशवाहा एवं जितेन्द्र यादव भी अस्पताल पहुंच घटना के संबंध में जानकारी ली। एसपी स्वीटी सहरावत ने बताया की प्रथम दृष्टया यह मामला रील बनाने को लेकर सामने आया है। आरोपित फरार है उनकी गिरफ्तारी के लिए छापामारी की जा रही है।