Kosi Live-कोशी लाइव Bihar Board 10th Results 2020:मैट्रिक का रिजल्ट हुआ घोषित,ये रहा डायरेक्ट लिंक, जल्दी से चेक करें अपना रिजल्ट्स। - Kosi Live-कोशी लाइव

KOSILIVE BREAKING NEWS

Tuesday, May 26, 2020

Bihar Board 10th Results 2020:मैट्रिक का रिजल्ट हुआ घोषित,ये रहा डायरेक्ट लिंक, जल्दी से चेक करें अपना रिजल्ट्स।



ऐसे करें बिहार बोर्ड 10वीं का रिजल्ट चेक

1. बिहार बोर्ड की वेबसाइट पर जाएं

2. वहां दिए गए रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें

3. सामने दिख रहे बॉक्स में रोल नंबर और रजिस्ट्रेशन नंबर डालें और सबमिट करें

4. इसके बाद मांगी गई डीटेल्स भरें और फिर उसे सबमिट कर दें

5. बटन दबाने के बाद रिजल्ट आपके सामने होगा

जानकारी के मुताबिक इस बार भी बोर्ड के रिजल्ट के लिए प्रेस कॉन्फ्रेंस नहीं करेगी. इससे पहले 24 मार्च को 12वीं क्लास के रिजल्ट की घोषणा के समय भी बोर्ड ने प्रेस कॉन्फ्रेंस नहीं की थी और प्रेस रिलीज जारी करके रिजल्ट की घोषणा की थी. इस बार भी ऐसा ही किया जाएगा.

इन वेबसाइट्स पर देख सकते हैं परिणाम

> Biharboardonline.bihar.gov.in

> onlinebseb.in

> Bsebresult.online

 https://bihar.indiaresults.com

बिहार बोर्ड के मुताबिक 2019-20 शैक्षिक सत्र के लिए 15,29,393 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया था, जिसमें 7,46,359 छात्र और 7,83,034 छात्राओं ने परीक्षा दी थी. इसके लिए बोर्ड ने राज्य में कुल 1,368 परीक्षा केंद्र बनाए थे और सभी केंद्रों पर बच्चों के लिए सुविधाएं उपलब्ध कराई गई थीं.

एसएमएस से भी पायें परिणाम
बिहार मैट्रिक रिजल्ट 2020 देखने के लिये नीचे दिये नंबर पर एसएमएस भी कर सकते हैं. एसएमएस से परिणाम पाने के लिये अपने फोन पर टाइप करें BSEB10 उसके बाद स्पेस दें फिर अपना रोल नंबर लिखें जैसे उदाहरण के लिये आपका रोल नंबर है 456789 तो अपने फोन पर टाइप करें BSEB10 456789 और भेज दें 56263 पर. ऐसा करने से घोषित होने के बाद आपका परिणाम आपके रजिस्टर्ड नंबर पर भेज दिया जायेगा.

इन 7 वेबसाइट्स पर देखें अपना रिजल्ट

- biharboardonline.com

- biharboardonline.bihar.gov.in

- bsebssresult.com

- bsebinteredu.in

-indiaresults.com

- examresults.net

-results.gov.in