हेडलाइन:
गया एयरपोर्ट के बाद सहरसा में नशे की बड़ी खेप बरामद: वैशाली एक्सप्रेस से 46.44 किलो गांजा जब्त, तस्करों की तलाश तेज
पूरी खबर:
बिहार में नशे के खिलाफ चल रही कार्रवाई के बीच गया एयरपोर्ट पर 25 करोड़ रुपये के गांजा की बरामदगी के बाद अब सहरसा में भी बड़ी सफलता मिली है। मंगलवार सुबह रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) और राजकीय रेल पुलिस (जीआरपी) की संयुक्त कार्रवाई में वैशाली एक्सप्रेस के एक जनरल कोच से 46.44 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया।
जानकारी के अनुसार, यह गांजा पांच पिट्ठू बैग में छिपाकर रखा गया था। कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर की गई। पुलिस कर्मियों ने बताया कि सुबह करीब 05:25 बजे मंडल सुरक्षा नियंत्रण कक्ष, समस्तीपुर से आरपीएफ पोस्ट सहरसा को सूचना मिली थी कि वैशाली एक्सप्रेस के पीछे से दूसरे जनरल कोच में संदिग्ध बैग रखे गए हैं।
सूचना मिलते ही आरपीएफ पोस्ट कमांडर सहरसा धनंजय कुमार ने तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए। इसके बाद सुपौल स्टेशन से ट्रेन के खुलते ही संबंधित जनरल कोच की तलाशी शुरू की गई।
‘रेल मदद’ ऐप से मिली अहम सूचना
तलाशी के दौरान 56वीं बटालियन एसएसबी के जवान नरेश पंडित ने बताया कि उन्होंने ‘रेल मदद’ ऐप के माध्यम से लावारिस बैग की सूचना दी थी और तीन पिट्ठू बैग अपने कब्जे में लिए थे। इसके बाद मार्ग रक्षण दल द्वारा कोच की गहन तलाशी ली गई, जिसमें दो और लावारिस पिट्ठू बैग बरामद किए गए।
पहले से अलर्ट थी पुलिस
पूर्व सूचना के आधार पर जीआरपी सहरसा और आरपीएफ पोस्ट सहरसा के अधिकारी व जवान सहरसा स्टेशन पर पहले से मौजूद थे। वैशाली एक्सप्रेस सुबह करीब 06:00 बजे सहरसा स्टेशन पहुंची, जहां जनरल कोच संख्या एनआर-246550 की दोबारा जांच की गई। इसके बाद पांचों पिट्ठू बैग को प्लेटफॉर्म संख्या दो के दक्षिणी छोर पर उतारा गया।
कानूनी कार्रवाई, तस्करों की तलाश जारी
मौके पर जीआरपी सहरसा ने विधिवत जब्ती की कार्रवाई की। गवाहों की मौजूदगी में सभी पांच पिट्ठू बैग की जांच की गई, जिसमें बैग सहित कुल वजन 46.44 किलोग्राम गांजा पाया गया। बरामद गांजे को जब्त कर आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए जीआरपी थाना सहरसा ले जाया गया है।
फिलहाल पुलिस गांजा तस्करों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए मामले की गहन जांच में जुटी हुई है। लगातार हो रही बरामदगी से यह साफ है कि बिहार में नशे के अवैध कारोबार के खिलाफ एजेंसियां सख्त रुख अपनाए हुए हैं।