हेडलाइन:
मधेपुरा में अवैध हथियार के साथ अपराधकर्मी गिरफ्तार, घर से देशी कट्टा व दो जिंदा कारतूस बरामद
पूरी खबर:
पुलिस मुख्यालय, बिहार पटना एवं पुलिस महानिरीक्षक कोसी क्षेत्र सहरसा के निर्देश पर मधेपुरा जिले में अवैध आग्नेयास्त्र, मादक पदार्थ, शराब की बरामदगी और सक्रिय अपराधकर्मियों के खिलाफ विशेष समकालीन अभियान चलाया जा रहा है। इसी अभियान के तहत पुरैनी थाना क्षेत्र में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है।
मिली जानकारी के अनुसार 28 जनवरी 2026 को पुरैनी थाना अंतर्गत ग्राम सपरदह में दो पक्षों के बीच झगड़ा होने और एक व्यक्ति द्वारा कमर से कट्टा निकालकर लहराने की सूचना पुलिस को मिली। सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई के लिए तत्काल छापामारी दल का गठन किया गया।
छापामारी दल ने विधिसम्मत कार्रवाई करते हुए ग्राम सपरदह, वार्ड संख्या–07 निवासी बलवंत कुमार यादव, पिता कौशल कुमार यादव के आवासीय घर की तलाशी ली। तलाशी के दौरान अलमारी से एक देशी कट्टा एवं दो जिंदा कारतूस बरामद किए गए। पुलिस ने बरामद हथियार व कारतूस को विधिवत जब्ती सूची बनाकर जब्त कर लिया और आरोपी को मौके से गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार अभियुक्त के आपराधिक इतिहास की जांच की जा रही है। अवैध हथियार की बरामदगी के संबंध में पुरैनी थाना कांड संख्या–17/2026, दिनांक 28.01.2026 के तहत आर्म्स एक्ट की सुसंगत धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण:
नाम – बलवंत कुमार यादव
पिता – कौशल कुमार यादव
निवासी – ग्राम सपरदह, वार्ड संख्या–07
थाना – पुरैनी, जिला – मधेपुरा
बरामद सामान:
– एक देशी कट्टा
– दो जिंदा कारतूस
छापामारी दल में शामिल:
- पु०अ०नि० चन्द्रजीत प्रामाणिक (थानाध्यक्ष)
- पु०अ०नि० दीनानाथ सिंह
- थाना के रिजर्व गार्ड
पुलिस का कहना है कि जिले में अपराध और अवैध हथियारों के खिलाफ अभियान आगे भी लगातार जारी रहेगा।