सिंहेश्वर में मारपीट के एक सप्ताह बाद घायल की मौत, दो आरोपी गिरफ्तार
मधेपुरा: सिंहेश्वर। थाना क्षेत्र के मुख्य बाजार में एक सप्ताह पूर्व हुई मारपीट की घटना में घायल व्यक्ति की सोमवार को इलाज के दौरान मौत हो गई। मामले में पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार कर उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
थानाध्यक्ष विनोद कुमार सिंह ने बताया कि 31 दिसंबर को सिंहेश्वर वार्ड संख्या 11 निवासी दिवाकर राम की पत्नी चांदनी देवी ने थाना में आवेदन देकर आरोप लगाया था कि उसके पति गुदड़ी बाजार के पास सब्जी की दुकान लगाते थे। उसी दौरान पड़ोसी राकेश कुमार और मनीष कुमार से किसी बात को लेकर विवाद हुआ, जो देखते ही देखते मारपीट में बदल गया। मारपीट में दिवाकर राम गंभीर रूप से घायल हो गए थे।
घायल दिवाकर राम का इलाज मेडिकल कॉलेज अस्पताल में चल रहा था, जहां सोमवार को उनकी मौत हो गई। मौत की सूचना मिलते ही पुलिस ने कांड में हत्या की धारा जोड़ते हुए कार्रवाई तेज कर दी।
मामले के अनुसंधान अधिकारी सुड्डू कुमार ने बताया कि मारपीट के कांड में नामजद आरोपी राकेश कुमार और मनीष कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया है। दोनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
पुलिस ने बताया कि पूरे मामले की गहनता से जांच की जा रही है और अन्य तथ्यों को भी खंगाला जा रहा है।