Kosi Live-कोशी लाइव MADHEPURA:150 बोतल प्रतिबंधित कफ सिरप बरामद, तस्कर फरार - Kosi Live-कोशी लाइव

KOSILIVE BREAKING NEWS

Tuesday, January 6, 2026

MADHEPURA:150 बोतल प्रतिबंधित कफ सिरप बरामद, तस्कर फरार

मधेपुरा/उदाकिशुनगंज के बराही गांव से 150 बोतल प्रतिबंधित कफ सिरप बरामद, तस्कर फरार

उदाकिशुनगंज। थाना क्षेत्र अंतर्गत बराही गांव से पुलिस ने बड़ी मात्रा में प्रतिबंधित कफ सिरप बरामद किया है। हालांकि कार्रवाई के दौरान तस्कर फरार होने में सफल रहा।

थानाध्यक्ष सुधाकर कुमार ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि बराही आनंदपुरा पंचायत के वार्ड संख्या 10 स्थित बराही गांव में स्वर्गीय विशेश्वर राय के पुत्र नीतीश कुमार प्रतिबंधित कफ सिरप की तस्करी करता है। सूचना के सत्यापन के बाद दारोगा राजेश कुमार चौधरी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने उसके घर पर छापेमारी की।

छापेमारी के दौरान घर से 150 बोतल प्रतिबंधित कफ सिरप बरामद किया गया, लेकिन आरोपी नीतीश कुमार पुलिस के पहुंचने से पहले ही फरार हो गया।

थानाध्यक्ष ने बताया कि आरोपी के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट सहित संबंधित धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। फरार आरोपी की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है और जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

पुलिस का कहना है कि क्षेत्र में मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा और इसमें शामिल किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा।