पतरघट में 12 लीटर देशी चुलाई शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार, बाइक जब्त
सहरसा: पतरघट। स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत गोलमा पूर्वी पंचायत स्थित सहसराम हनुमान मंदिर के समीप गुप्त सूचना के आधार पर पतरघट पुलिस ने सोमवार की शाम एक शराब तस्कर को 12 लीटर अवैध देशी चुलाई शराब के साथ गिरफ्तार किया है। इस दौरान पुलिस ने तस्करी में प्रयुक्त एक बाइक को भी जब्त कर लिया।
थानाध्यक्ष शशि कुमार ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि सहसराम हनुमान मंदिर के पास एक युवक बाइक से अवैध शराब लेकर गुजरने वाला है। सूचना के आधार पर पीटीसी राजकुमार के नेतृत्व में पुलिस बल ने घेराबंदी कर संदेह के आधार पर एक बाइक सवार युवक को रोका और उसकी तलाशी ली। तलाशी के दौरान बाइक संख्या बीआर ई 0571 से 12 लीटर देशी चुलाई शराब बरामद की गई।
इसके बाद मौके से युवक को गिरफ्तार कर लिया गया तथा उसकी बाइक जब्त कर ली गई। गिरफ्तार तस्कर की पहचान गोलमा पूर्वी पंचायत के ग्राम सहसराम निवासी सदानंद कुमार, पिता मक्खन रजक के रूप में हुई है।
थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार शराब तस्कर के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है। आरोपी को मंगलवार को पुलिस अभिरक्षा में न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। पुलिस द्वारा अवैध शराब के विरुद्ध लगातार अभियान चलाया जा रहा है।