Kosi Live-कोशी लाइव BIHAR:नेपाल में दर्दनाक हादसा: बिहार के तीन श्रद्धालुओं की मौत, पशुपतिनाथ दर्शन को जा रही टाटा सूमो खाई में गिरी - Kosi Live-कोशी लाइव

KOSILIVE BREAKING NEWS

Tuesday, January 6, 2026

BIHAR:नेपाल में दर्दनाक हादसा: बिहार के तीन श्रद्धालुओं की मौत, पशुपतिनाथ दर्शन को जा रही टाटा सूमो खाई में गिरी

 
नए साल के मौके पर नेपाल के पशुपतिनाथ दर्शन करने गए बिहार के 3 लोगों की सड़क हादसे में मौत हो गई। मृतकों में दो बेगूसराय जिले के बलिया थाना क्षेत्र के, जबकि एक पटना जिला के बाढ़ के रहने वाला था। लेकिन वो भी बलिया में ही घर बना कर रहता था। घटना 4 जनवरी की रात की बताई जा रही है।


तीनों के परिजन को हादसे की जानकारी मंगलवार यानी 3 दिन बाद मिली। तीनों के परिजन लाश को लेने के लिए नेपाल रवाना हो गए हैं।

मृतकों की पहचान बलिया थाना क्षेत्र के शादीपुर करारी गांव के रहने वाले रमेश सिंह के बेटे 40 साल के बिट्टू कुमार, बलिया नगर परिषद क्षेत्र के बड़ी बलिया के रहने वाले मोहन दास के बेटे 50 साल के अरविंद कुमार और पटना के बाढ़ के रहने वाले 45 साल के रजनीश कुमार उर्फ गोल्डन के रूप में हुई है।

रजनीश कुमार उर्फ गोल्डन लोहा के व्यवसायी हैं। बलिया धर्मशाला के नजदीक उनकी दुकान चलती हैं। वे पटना के बाढ़ अनुमंडल क्षेत्र के अंतर्गत वार्ड नंबर-13 गोपीनाथ मंदिर मोहल्ला का निवासी हैं। अरविंद कुमार बलिया व्यापार मंडल मार्केट में कृष्णा भाई जी के नाम से जनरल स्टोर की दुकान चलाते थे। तीसरे मृतक बिट्टू कुमार के पिता वकील हैं और खेती-बाड़ी करते हैं।

तीनों बचपन के दोस्त थे, काठमांडू में पशुपतिनाथ के दर्शन के लिए गए थे

तीनों मृतक बचपन के दोस्त थे और नए साल के मौके पर नेपाल के काठमांडू में पशुपतिनाथ मंदिर का दर्शन करने के लिए 2 जनवरी को घर से निकले थे। 3 जनवरी को उन लोगों ने पशुपतिनाथ का दर्शन-पूजन किया, जिसका फोटो भी परिजनों को शेयर किया था। इसके बाद 4 जनवरी से तीनों के परिवार के लोगों से अंतिम बार बातचीत हुई। तीनों का मोबाइल स्विच ऑफ बताने लगा। 4 जनवरी की रात ये हादसे हुआ।

 
नेपाल के लोकल न्यूज चैनल के जरिए मिली जानकारी

परिजन 4 जनवरी से ही कोई जानकारी न मिलने की वजह से परेशान थे। अलग-अलग तरीके से तीनों के बारे में पता करने में जुटे थे। मंगलवार को नेपाल का लोकल न्यूज सर्च करने पर तीनों के मौत की जानकारी मिली। इसके बाद सभी के परिजन नेपाल के लिए रवाना हो गए हैं।

 
गाड़ी 100 मीटर गहरी खाई में गिर गई।
नेपाल के लोकल न्यूज चैनल के मुताबिक, शनिवार की रात टाटा सुमो N1J-1778 पर सवार होकर 9 लोग काठमांडू से वीरगंज की ओर आ रहे थे। इसी दौरान बागमती प्रांत के मकवानपुर जिले के भीमफेदी क्षेत्र में कुलेखनी- काठमांडू खंड पर टाटा सुमो अनियंत्रित होकर 100 मीटर गहरी खाई में गिर गई। घटना के बाद स्थानीय लोगों की मदद से सभी को हेटौंडा अस्पताल पहुंचाया गया। जहां की रजनीश कुमार, अरविंद कुमार और बिट्टू कुमार सहित 6 लोगों को मृत घोषित कर दिया गया।

मृतक रजनीश कुमार उर्फ गोल्डन लोहा कारोबारी था। बलिया धर्मशाला के नजदीक उनकी दुकान है। वे पटना जिला के बाढ़ अनुमंडल क्षेत्र के अंतर्गत वार्ड नंबर-13 गोपीनाथ मंदिर मोहल्ला के रहने वाले थे। वहीं अरविंद कुमार बलिया व्यापार मंडल मार्केट में कृष्णा भाई जी के नाम से जनरल स्टोर की दुकान चलाते थे। तीसरे मृतक बिट्टू कुमार के पिता वकील हैं और खेती-बाड़ी करते हैं।