विशेष निगरानी इकाई (एसवीयू) ने शिवहर के पुरनहिया अंचल कार्यालय में तैनात राजस्व कर्मचारी रामकृत महतो को 10 हजार रुपये घूस लेते हुए गिरफ्तार किया है। फिलहाल उससे पूछताछ चल रही है। उसको मंगलवार को पटना के निगरानी न्यायालय में पेश किया जायेगा। मामले में शिकायतकर्ता विनोद चंद्रवंशी ने आरोपित राजस्व कर्मचारी पर गलत ढंग से जमाबंदी नामांतरण करने और उसे सुधारने के एवज में 10 हजार रुपये घूस मांगने का आरोप लगाया था।
एसवीयू ने शिकायत का सत्यापन कराया। सत्यापन के दौरान भी आरोपित ने स्पष्ट कहा कि जब तक 10 हजार रुपये नहीं देंगे,आपका नामांतरण नहीं होगा। इसके बाद विशेष निगरानी इकाई में कांड दर्ज करते हुए डीएसपी सुधीर कुमार के नेतृत्व में टीम गठित कर कार्रवाई शुरू की गयी और आरोपित को घूस लेते धर दबोचा गया।
आपको बता दें डिप्टी सीएम सह राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री विजय सिन्हा जमीन बंटवारे में लापरवाही और सरकारी जमीनों पर कब्जे को लेकर सख्त रुख अपनाए हुए हैं। भूमि सुधार जनसंवाद के दौरान वे शिकायतों का निस्तारण के साथ-साथ अफसरों और कर्मचारियों को भी आगाह कर रहे हैं कि फर्जीवाड़ा करने वाले और शिथिलता बरतने वाले के खिलाफ सख्त ऐक्शन होगा।