दरभंगा में एसएसपी जगुनाथ रेड्डी ने बड़ी कार्रवाई की है। बहादुरपुर थाना कांड संख्या 96/25 मेंअनुसंधान में लापरवाही बरतने के आरोप में अनुसंधानकर्ता सह थानाध्यक्ष गौतम कुमार को सस्पेंड कर दिया है। साथ ही विभागीय कार्रवाई का आदेश दिया गया है।
बहादुरपुर अंचल के तत्कालीन सर्किल इंस्पेक्टर अभिषेकप्रताप सिंह से स्पष्टीकरण मांगा गया है। यह कार्रवाई बिहार पुलिस मुख्यालय को प्राप्त शिकायत पत्र के आधार पर की गई है। मधुबनी जिले के लदनियां थाना क्षेत्र निवासी डॉ. अरुण कुमार प्रकाश ने शिकायत दर्ज कराई थी।
शिकायतके बाद 16 दिसंबर 2025 कोएसएसपी स्तर पर अनुगमन पुलिसपदाधिकारी (सदर1) एवं आवेदककी उपस्थिति में मामले की समीक्षाकी गई। समीक्षा में यह स्पष्ट हुआ कि कांड का प्रतिवेदन 21 फरवरी2025 को दर्ज होने के बावजूदतत्कालीन पुलिस निरीक्षक बहादुरपुरने समय पर पर्यवेक्षण नहीं किया। करीब पांच माह बाद 24 जुलाई 2025 को दी गई समीक्षात्मक टिप्पणी को भी सतही बताया गया,जिसमें न तो ठोस साक्ष्यों काउल्लेख था और न ही गहराई से छानबीन की गई।
जानिए क्या है पूरा मामला
मामला बहादुरपुर थाना क्षेत्र का है। शिकायतकर्ता डॉ. अरुण कुमार प्रकाश ने आरोप लगाया कि भवन निर्माण स्थल से लगभग 17-18 लाख रुपए की गिट्टी, बालू, ईंट और सरिया की चोरी कर ली गई। घटना से संबंधित वीडियो फुटेज उपलब्ध होने का भी दावा किया है।
प्राथमिकी में भैरोपट्टी निवासी सुनील यादव, राकेश यादव और मोहिपोखर निवासी बबलु कुमार यादव को नामजद अभियुक्त बनाया गया था। प्राथमिकी के बाद घटना के वीडियो फुटेज अनुसंधानकर्ता गौतम कुमार को भेजे थे, बावजूद कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। सामानभी बरामद नहीं हुआ। सभी नामजद ने 8 जुलाई 2025 को कोर्ट मेंसरेंडर कर जमानत ले ली थी।
अनुसंधान और पर्यवेक्षण में हुई देरी और लापरवाही को गंभीर मानते हुए एससपी ने विभागीय कार्रवाईका निर्देश दिया है। निलंबन एवं विभागीय कार्रवाई से संबंधित प्रतिवेदन एक सप्ताह के अंदर पुलिस मुख्यालय को भेजने का आदेश दिया गया है।