साइबर ठगों पर बड़ी कार्रवाई: पूर्णिया में 3 साइबर अपराधी गिरफ्तार, 8 मोबाइल फोन बरामद
पूर्णिया |
साइबर अपराध के विरुद्ध बिहार पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है। पूर्णिया जिले के बायसी थाना क्षेत्र में पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए तीन साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से 8 मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं, जिनका इस्तेमाल साइबर ठगी के लिए किया जा रहा था।
दिनांक 03.01.2026 को बायसी थाना को सूचना मिली कि हरेरामपुर चौक के पास एक कार में सवार कुछ व्यक्ति बड़ी साइबर ठगी की योजना बना रहे हैं। सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु पुलिस टीम तत्काल मौके पर पहुँची और संदिग्ध कार को घेराबंदी कर रोका गया।
कार में सवार तीन व्यक्तियों से पूछताछ करने पर उन्होंने अपना नाम —
- शाहफरीद खान, निवासी बकहरिया
- सोनू कुमार यादव, निवासी हरेरामपुर
- सुनील कुमार यादव, निवासी हरेरामपुर
तीनों थाना बायसी, जिला पूर्णिया के रहने वाले बताए।
तलाशी के दौरान उनके पास से कई आपत्तिजनक मोबाइल फोन बरामद किए गए। इसके बाद तीनों को पूछताछ के लिए थाना लाया गया। मोबाइल फोन की तकनीकी जांच एवं पूछताछ में खुलासा हुआ कि मुख्य आरोपी शाहफरीद खान एक टेलीग्राम ग्रुप से जुड़कर साइबर ठगी की राशि का लेन-देन करता था।
जांच में यह भी सामने आया कि आरोपी एक फर्जी वेबसाइट अकाउंट से जुड़े बैंक खातों का उपयोग कर रहा था, जिनके खिलाफ 10 से अधिक साइबर ठगी की शिकायतें पहले से दर्ज थीं। आरोपी अपने दोस्त सोनू कुमार यादव के साथ मिलकर म्यूल अकाउंट का इस्तेमाल करता था, जबकि तीसरा आरोपी सुनील कुमार यादव अपने UPI आईडी के माध्यम से ठगी की रकम के ट्रांजैक्शन में मदद करता था।
शाहफरीद खान द्वारा एक विशेष APK फ़ाइल (Forwarder App) इंस्टॉल कर बैंक से आने वाले ओटीपी को किसी अन्य मोबाइल पर फॉरवर्ड किया जाता था, जिससे धोखाधड़ी को अंजाम दिया जाता था।
फिलहाल तीनों अभियुक्तों के विरुद्ध साइबर अपराध से संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है। पुलिस बरामद मोबाइल फोन और बैंक खातों के आधार पर पूरे नेटवर्क की जांच कर रही है।
बरामदगी:
👉 मोबाइल फोन — 08
पुलिस का कहना है कि साइबर अपराधियों के विरुद्ध यह अभियान आगे भी लगातार जारी रहेगा।