Kosi Live-कोशी लाइव खगड़िया में कोडिन सिरप तस्करी का भंडाफोड़, 30 लीटर सिरप, कार और 2.99 लाख नकद जब्त, तीन गिरफ्तार - Kosi Live-कोशी लाइव

KOSILIVE BREAKING NEWS

Sunday, January 4, 2026

खगड़िया में कोडिन सिरप तस्करी का भंडाफोड़, 30 लीटर सिरप, कार और 2.99 लाख नकद जब्त, तीन गिरफ्तार

हेडलाइन :

खगड़िया में कोडिन सिरप तस्करी का भंडाफोड़, 30 लीटर सिरप, कार और 2.99 लाख नकद जब्त, तीन गिरफ्तार

पूरी खबर :


अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के विरुद्ध बिहार पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए खगड़िया जिले के चित्रगुप्तनगर थाना क्षेत्र में 30 लीटर कोडिन युक्त कफ सिरप, एक चार पहिया वाहन और 2,99,800 रुपये नकद बरामद किए हैं। इस कार्रवाई में पुलिस ने तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि मंडल कारा के पास कुछ लोग चार पहिया वाहन से कोडिन युक्त सिरप की अवैध खरीद-बिक्री कर रहे हैं। सूचना के सत्यापन के लिए पुलिस टीम ने मौके पर छापेमारी की। इस दौरान एक बालेनो कार (रजिस्ट्रेशन नंबर बीआर10एज8890) से कुल 30 लीटर कोडिन सिरप बरामद किया गया और मौके से तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तार आरोपियों के स्वीकारोक्ति बयान के आधार पर पुलिस ने परमानंदपुर स्थित बिट्टू कुमार के घर छापेमारी की, जहां से 2,99,800 रुपये नकद बरामद किए गए। हालांकि छापेमारी के दौरान बिट्टू कुमार फरार पाया गया। इस मामले में चित्रगुप्तनगर थाना कांड संख्या 01/2026 दर्ज कर आगे की विधिसम्मत कार्रवाई की जा रही है।

गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम —

  1. लक्ष्मण कुमार साह, निवासी रघुनाथपुर, थाना साहेबपुरकमाल, जिला बेगूसराय
  2. राजा कुमार, निवासी रघुनाथपुर, थाना साहेबपुरकमाल, जिला बेगूसराय
  3. चंदन कुमार, निवासी परमानंदपुर, थाना चित्रगुप्तनगर, जिला खगड़िया

बरामद सामग्री —

  • कोडिन युक्त सिरप : 30 लीटर
  • बालेनो कार : 01 (रजिस्ट्रेशन नंबर बीआर10एज8890)
  • नकद राशि : 2,99,800 रुपये

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि यह कार्रवाई मादक पदार्थ तस्करी के नेटवर्क को तोड़ने की दिशा में अहम कदम है। फरार अभियुक्त बिट्टू कुमार की तलाश जारी है और उससे जुड़े अन्य लोगों की पहचान कर कार्रवाई की जा रही है। पुलिस ने स्पष्ट किया कि मादक पदार्थों के अवैध कारोबार के खिलाफ अभियान आगे भी लगातार जारी रहेगा।