Kosi Live-कोशी लाइव MADHEPURA:103 ग्राम स्मैक के साथ तस्कर गिरफ्तार, Swift कार और मोबाइल जब्त - Kosi Live-कोशी लाइव

KOSILIVE BREAKING NEWS

Monday, January 5, 2026

MADHEPURA:103 ग्राम स्मैक के साथ तस्कर गिरफ्तार, Swift कार और मोबाइल जब्त

 

मुरलीगंज में 103 ग्राम स्मैक के साथ तस्कर गिरफ्तार, Swift कार और मोबाइल जब्त


पूरी खबर :

मधेपुरा। गुप्त सूचना के आधार पर वरीय पदाधिकारी के निर्देशानुसार गठित विशेष टीम ने मुरलीगंज थाना क्षेत्र के दीनापट्टी स्थित एलवे गुमटी के पास छापेमारी कर एक स्मैक तस्कर को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है।

छापेमारी के दौरान एक उजले रंग की Swift VXI कार (निबंधन संख्या BR-11AC-3162) से स्मैक ले जा रहे एक युवक को पकड़ा गया। गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान सोनू कुमार (उम्र करीब 25 वर्ष), पिता — सुभाष यादव, निवासी — पोखराम, वार्ड संख्या 06, थाना — मुरलीगंज, जिला — मधेपुरा के रूप में हुई है।

अभियुक्त के पास से 103 ग्राम स्मैक जैसा मनोत्तेजक पदार्थ, एक एंड्रॉयड मोबाइल फोन और उपरोक्त कार को विधिवत जप्ती सूची के अनुसार जब्त किया गया। इस संबंध में मुरलीगंज थाना कांड संख्या 01/26, दिनांक 02.01.2026 के तहत धारा 8(c)/21(b)/22 एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत प्राथमिकी दर्ज कर अभियुक्त को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

पुलिस के अनुसार अभियुक्त का आपराधिक इतिहास भी रहा है। उसके विरुद्ध पूर्व में मुरलीगंज थाना कांड संख्या 391/25, दिनांक 09.08.2025 को भी एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज है।

इस छापेमारी अभियान में शामिल अधिकारियों और कर्मियों में —
श्री अजित कुमार (पुनि सह थाना प्रभारी, मुरलीगंज),
श्री किशलय कुमार (अंचलाधिकारी, मुरलीगंज),
पुअनि मुन्ना पांडेय, सअनि बलिंदर पासवान,
सिपाही संदीप कुमार, दीपक कुमार, पंकज कुमार तथा बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस-12, भीमनगर (वर्तमान में मुरलीगंज प्रतिनियुक्त) शामिल थे।

पुलिस ने बताया कि जिले में मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा और ऐसे अपराधियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी।