Kosi Live-कोशी लाइव MADHEPURA: तीन फीट रास्ते के विवाद में खूनी संघर्ष, महिला की गोली मारकर हत्या, तीन गंभीर - Kosi Live-कोशी लाइव

KOSILIVE BREAKING NEWS

Sunday, January 4, 2026

MADHEPURA: तीन फीट रास्ते के विवाद में खूनी संघर्ष, महिला की गोली मारकर हत्या, तीन गंभीर

मधेपुरा शहर के वार्ड संख्या दो स्थित कौशल्यानगर में रविवार दोपहर रास्ते के विवाद में एक महिला की गोली मारकर हत्या कर दी गई।

हेडलाइन :

मधेपुरा में तीन फीट रास्ते के विवाद में खूनी संघर्ष, महिला की गोली मारकर हत्या, तीन गंभीर

पूरी खबर :
मधेपुरा जिला मुख्यालय में रविवार दोपहर महज तीन फीट रास्ते के विवाद ने खूनी रूप ले लिया। दबंगों ने घर में घुसकर लाठी-डंडे और लोहे के रॉड से पूरे परिवार पर हमला कर दिया। इसके बाद ताबड़तोड़ फायरिंग की गई, जिसमें एक महिला की मौत हो गई, जबकि मां-बेटा समेत तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

मृतका की पहचान गुंजन कुमारी (20), पति आदित्य राज के रूप में हुई है। इस घटना में आदित्य राज की मां फूल देवी, भाई गौरव कुमार और हरिशंकर कुमार गंभीर रूप से जख्मी हो गए हैं, जिनका इलाज अस्पताल में चल रहा है।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है और फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है।

तीन फीट रास्ते को लेकर वर्षों से विवाद

पीड़ित आदित्य राज ने बताया कि पड़ोसी वीरेंद्र यादव से तीन फीट रास्ते को लेकर पिछले पांच वर्षों से विवाद चल रहा है। पड़ोसी उनकी जमीन होकर आवागमन करते हैं, जिस पर उनके परिवार की ओर से कभी रोक-टोक नहीं की गई थी।

आदित्य के अनुसार, 1 जनवरी की रात आरोपी नशे की हालत में हंगामा कर रहे थे, जिसका विरोध करने पर उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई थी। इसके बाद रविवार दोपहर करीब दो बजे वीरेंद्र यादव, बिजेंद्र यादव, राजेश कुमार, बलकरण कुमार और अभिकरण कुमार लाठी-डंडा लेकर पहुंचे और हमला कर दिया।

चार राउंड फायरिंग, महिला को लगी गोली

जब पीड़ित परिवार ने अपना बचाव किया तो आरोपी राजेश कुमार ने देसी कट्टे से फायरिंग शुरू कर दी। कुल चार राउंड गोलियां चलाई गईं, जिनमें से एक गोली घर के दरवाजे के पास खड़ी गुंजन कुमारी के सीने में जा लगी। गोली लगते ही वह जमीन पर गिर पड़ी।

घटना की सूचना पर डायल 112 की पुलिस मौके पर पहुंची और गंभीर रूप से घायल गुंजन को सदर अस्पताल ले जाया गया, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई।

तीन साल पहले हुई थी शादी, दो साल का बेटा है

आदित्य ने बताया कि उसकी शादी तीन साल पहले गुंजन से हुई थी और उनका दो साल का एक बेटा भी है। घटना के बाद सभी आरोपी फरार हो गए हैं।

इस मामले में एएसपी मधेपुरा प्रवेंद्र भारती ने बताया कि रास्ते को लेकर दो पक्षों में लंबे समय से विवाद चल रहा था। रविवार को इसी विवाद के दौरान मारपीट और फायरिंग हुई, जिसमें महिला की मौत हो गई। उन्होंने कहा कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है और थानाध्यक्ष को सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं।