Kosi Live-कोशी लाइव SUPAUL:162 लीटर विदेशी शराब के साथ कार जब्त, तस्कर फरार - Kosi Live-कोशी लाइव

KOSILIVE BREAKING NEWS

Thursday, December 18, 2025

SUPAUL:162 लीटर विदेशी शराब के साथ कार जब्त, तस्कर फरार

जदिया. अररिया -भटियाही एनएच 327 ई मुख्य मार्ग पर बघेली धर्मकांटा के समीप मंगलवार की रात पुलिस ने एक कार से 18 पेटी में रखे कुल 162 लीटर विदेशी शराब बरामद की. बरामद शराब रॉयल स्टेज एवं इम्पेरियर ब्लू कंपनी की बतायी जा रही है.
कार खजूरी की ओर से जदिया की दिशा में आ रही थी. पुलिस के अनुसार, गश्ती के दौरान संदिग्ध कार नंबर( एच आर -51 ए टी /7867) को रोकने का प्रयास किया गया. लेकिन चालक कार लेकर भागने लगा. इसके बाद पुलिस वाहन से खदेड़कर कार को पकड़ा गया. हालांकि घने कोहरे का फायदा उठाकर कार चालक और शराब तस्कर मौके से फरार हो गए. तलाशी के दौरान कार से एक मोबाइल फोन भी बरामद किया गया. पुलिस ने कार को जब्त कर लिया है. थानाध्यक्ष नंदनकिशोर नंदन ने बताया कि बरामद मोबाइल और वाहन नंबर के आधार पर फरार तस्करों की पहचान की जा रही है. इस संबंध में उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.