Kosi Live-कोशी लाइव NEWS DESK:सहस्त्रबाहु अर्जुन प्रीमियर लीग (SAPL) क्रिकेट का त्रिदिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता सम्पन्न - Kosi Live-कोशी लाइव

KOSILIVE BREAKING NEWS

Thursday, December 18, 2025

NEWS DESK:सहस्त्रबाहु अर्जुन प्रीमियर लीग (SAPL) क्रिकेट का त्रिदिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता सम्पन्न

सहस्त्रबाहु अर्जुन प्रीमियर लीग (SAPL) क्रिकेट का त्रिदिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता सम्पन्न 

अखिल भारतीय जायसवाल सर्ववर्गीय महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मदन जायसवाल बतौर मुख्य अतिथि खिलाड़ियों को दिएसंदेश 

ANA/S.K.Verma 

अहमदाबाद। कलाल समाज क्रिकेट क्लब, अहमदाबाद द्वारा सहस्त्रबाहु अर्जुन प्रीमियर लीग (SAPL) क्रिकेट प्रतियोगिता का सफल आयोजन 14 दिसंबर 2025 से 16 दिसंबर 2025 तक किया गया। इस भव्य एवं गौरवपूर्ण आयोजन की शोभा बढ़ाने हेतु अखिल भारतीय जायसवाल सर्ववर्गीय महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मदनलाल जायसवाल अपनी धर्मपत्नी लक्ष्मीदेवी मदनलाल जायसवाल  के साथ मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे और कार्यक्रम की गरिमा को बढ़ाया। विशिष्ट अतिथियों के रूप में— निलेश कलाल — अध्यक्ष, कलाल समाज, निरव कलाल — अभिनेता, राजेश कलाल — जिला अध्यक्ष, मेवाड़ा कलाल समाज, रोशन कलाल — युवा जिला अध्यक्ष, मेवाड़ा कलाल समाज, बाँसवाड़ा की गरिमामयी उपस्थिति रही। इस सम्पूर्ण आयोजन का सफल संचालन एवं प्रबंधन विशाल कलाल द्वारा अत्यंत कुशलता, अनुशासन एवं समर्पण भाव से किया गया। कलाल समाज क्रिकेट क्लब की समस्त कार्यकारिणी के द्वारा भव्य आयोजन किया गया। यह आयोजन केवल एक खेल प्रतियोगिता नहीं, बल्कि समाज को जोड़ने, आपसी भाईचारे को सुदृढ़ करने एवं युवाओं में सकारात्मक ऊर्जा का संचार करने का एक सशक्त माध्यम सिद्ध हुआ। जैसा कि कहा गया है—
“खेल वह मंच है जहाँ प्रतिस्पर्धा में भी भाईचारे की भावना जीवित रहती है।”
SAPL का मुख्य उद्देश्य—
🎯 खेल भावना का विकास
🎯 समाज में एकता को सुदृढ़ करना
🎯 समाज की पहचान को और अधिक सशक्त बनाना। “एकता में बल है” — इस कहावत को चरितार्थ करता यह आयोजन समाज के लिए प्रेरणास्रोत बना। निस्संदेह, जहाँ खेल है, वहाँ संस्कार हैं — यही सहस्त्रबाहु अर्जुन प्रीमियर लीग की सच्ची पहचान है।