Kosi Live-कोशी लाइव SAHARSA:प्रभावित किसानों को अनुदान देने की मांग, विधायक संजय सिंह ने कृषि मंत्री से की मुलाकात - Kosi Live-कोशी लाइव

KOSILIVE BREAKING NEWS

Wednesday, December 3, 2025

SAHARSA:प्रभावित किसानों को अनुदान देने की मांग, विधायक संजय सिंह ने कृषि मंत्री से की मुलाकात

 हेडलाइन:

बाढ़ से प्रभावित किसानों को अनुदान देने की मांग, विधायक संजय सिंह ने कृषि मंत्री से की मुलाकात

पूरी खबर:सहरसा
सिमरी बख्तियारपुर। विधानसभा क्षेत्र के नवनिर्वाचित विधायक संजय सिंह ने बुधवार को पटना में बिहार सरकार के कृषि मंत्री रामकृपाल यादव से शिष्टाचार मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने मंत्री को नये दायित्व ग्रहण करने पर बधाई और शुभकामनाएं दीं।

बैठक में विधायक संजय सिंह ने अपने क्षेत्र—सिमरी बख्तियारपुर, सलखुआ और महिषी—में बीते अक्तूबर माह में आई बाढ़ और अतिवृष्टि से किसानों की चौपट हुई धान एवं सब्ज़ी की फसल का विस्तार से उल्लेख किया। उन्होंने बताया कि प्राकृतिक आपदा के कारण हजारों किसान गंभीर रूप से प्रभावित हुए हैं और उनके सामने आजीविका का संकट खड़ा हो गया है।

विधायक संजय सिंह ने प्रभावित किसानों को अनुदान राशि उपलब्ध कराने की मांग रखते हुए कृषि मंत्री को किसानों की वास्तविक परेशानियों से अवगत कराया। उन्होंने इस संबंध में मंत्री को एक पत्र भी सौंपा और शीघ्र सहायता प्रदान करने का अनुरोध किया।

कृषि क्षेत्र से जुड़ी अन्य समस्याओं पर भी दोनों के बीच विस्तृत चर्चा हुई। विधायक ने इन मुद्दों के त्वरित समाधान की अपेक्षा जताई। वहीं कृषि मंत्री रामकृपाल यादव ने सभी बिंदुओं को गंभीरता से सुनते हुए शीघ्र कार्रवाई का आश्वासन दिया।