सुपौल:जदिया पंचायत के वार्ड 15 में मंगलवार की देर शाम पुलिस ने छापेमारी कर डेढ़ किलो गांजा जब्त किया. इस दौरान पुलिस ने एक तस्कर को भी गिरफ्तार किया. थानाध्यक्ष नन्दकिशोर नंदन ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि जदिया पंचायत के वार्ड 15 निवासी दीप नारायण मंडल घर में गांजा छिपाकर रखा है.
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. इस दौरान पुलिस को एक देखते ही एक व्यक्ति भागने लगा, जिसे पुलिस ने खदेड़ कर पकड़ लिया. पूछताछ में उसने अपना नाम दीप नारायण मंडल बताया. इसके बाद पुलिस ने दीप नारायण के घर की तलाशी ली तो पलंग के नीचे छिपाकर रखे डेढ़ किलो गांजा बरामद हुआ. पुलिस ने मौके से ही गांजा जब्त कर तस्कर को गिरफ्तार कर थाना ले आई. पुलिस के मुताबिक दीपनारायण मंडल लंबे समय से इस अवैध धंधे से जुड़ा हुआ था और स्थानीय स्तर पर गांजा की सप्लाई करता था. थानाध्यक्ष ने बताया कि आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि वह किसके लिए और कहां से गांजा लाता था. इस सिलसिले में पुलिस संभावित ठिकानों और सहयोगियों की भी तलाश कर रही है.