Kosi Live-कोशी लाइव SAHARSA:प्रेम संबंध में तनाव बना जानलेवा, युवक ने लगाई फांसी - Kosi Live-कोशी लाइव

KOSILIVE BREAKING NEWS

Sunday, December 28, 2025

SAHARSA:प्रेम संबंध में तनाव बना जानलेवा, युवक ने लगाई फांसी

 


हेडलाईन

प्रेम प्रसंग में छात्र ने लगाई फांसी, गुलाब लॉज के कमरे से मिला शव


सहरसा।

सदर थाना क्षेत्र के गंगजला नियामत वार्ड नंबर 18 स्थित गुलाब लॉज में रहकर पढ़ाई करने वाले 18 वर्षीय छात्र नीतीश कुमार ने प्रेम प्रसंग के कारण फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। रविवार सुबह उनका शव बंद कमरे में फंदे से लटका मिला, जिससे इलाके में सनसनी फैल गई।

मृतक नीतीश कुमार बीते दो वर्षों से गुलाब लॉज में रहकर बारहवीं की पढ़ाई के साथ-साथ डिफेंस की तैयारी कर रहा था। वह मूल रूप से सुपौल जिला के प्रतापगंज, मधुबनी का रहने वाला था। रविवार सुबह जब चेन्नई में रह रहे उसके बड़े भाई ने कई बार फोन किया और संपर्क नहीं हो पाया, तब उन्होंने लॉज में रहने वाले एक अन्य छात्र को कमरे में देखने के लिए कहा।


मफलर के सहारे बांस से लटका मिला शव

जब छात्र और पुलिस ने दरवाजा तोड़ा तो देखा कि नीतीश का शव मफलर के सहारे बांस से टंगा हुआ था। कमरे में उसका मोबाइल फोन भी मिला, जिसमें किसी लड़की से चैट और देर रात की वीडियो कॉल के रिकॉर्ड पाए गए हैं।

पुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि नीतीश का पिछले करीब दो वर्षों से एक युवती से प्रेम संबंध था। बताया जा रहा है कि किसी बात को लेकर विवाद हुआ था, जिसके बाद उसने यह कदम उठा लिया।


दो साल से चल रहा था प्रेम प्रसंग

सूत्रों के अनुसार, जिससे नीतीश का प्रेम प्रसंग था वह युवती भी सुपौल की ही रहने वाली है और वर्तमान में पटना में पढ़ाई कर रही है। घटना के समय नीतीश का रूम पार्टनर निखिल, जो उसी के गांव का है, अपने गांव गया हुआ था।

सूचना मिलने पर सदर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। मृतक के परिजनों और आसपास के छात्रों से पूछताछ की जा रही है।

सदर थानाध्यक्ष सुबोध कुमार ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला प्रेम प्रसंग में आत्महत्या का प्रतीत होता है, हालांकि सभी पहलुओं की जांच की जा रही है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद स्थिति और स्पष्ट होगी।