हेडलाइन:
छातापुर के मधुबनी पंचायत में एमडीएम प्रभारी का विदाई–सम्मान समारोह, नए प्रभारी का हुआ स्वागत
पूरी खबर:
कोशीलाइव
छातापुर से पप्पू मेहता की रिपोर्ट
छातापुर (सुपौल)। छातापुर प्रखंड के मधुबनी पंचायत स्थित उच्च माध्यमिक विद्यालय परिसर में गुरुवार को विद्यालय परिवार की ओर से एक समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर स्थानांतरित मध्याह्न भोजन (एमडीएम) प्रभारी विनोद कुमार राम की विदाई सह सम्मान तथा नवपदस्थापित एमडीएम प्रभारी मनोज कुमार गुप्ता का स्वागत किया गया।
समारोह में उपस्थित शिक्षकों एवं गणमान्य लोगों ने दोनों पदाधिकारियों को माला पहनाकर, अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। विदाई एवं सम्मान समारोह की अध्यक्षता पंचायत के मुखिया सीतानंद झा उर्फ सुनील बाबू ने की।
इस मौके पर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी देश कुमार यादव ने कहा कि सरकारी सेवा में स्थानांतरण एक सामान्य प्रक्रिया है, लेकिन जो कर्मी अपने सेवा काल में ईमानदारी और निष्ठा से कर्तव्यों का निर्वहन करता है, वह लोगों के दिलों में अपनी जगह बना लेता है। उन्होंने कहा कि अपने 41 माह के कार्यकाल में विनोद कुमार राम ने जिस तरह से कार्य किया, उसी का परिणाम है कि शिक्षकों द्वारा जगह-जगह उनके सम्मान में समारोह आयोजित किए जा रहे हैं।
मुखिया सीतानंद झा उर्फ सुनील बाबू ने भी विनोद बाबू के कार्यों की प्रशंसा करते हुए कहा कि उन्होंने शिक्षकों और विद्यालयों के हित में सराहनीय कार्य किया है। साथ ही उन्होंने नवपदस्थापित प्रखंड साधन सेवी सह एमडीएम प्रभारी मनोज कुमार गुप्ता से भी शिक्षकों के दिलों में इसी तरह स्थान बनाने का आग्रह किया।
कार्यक्रम में शिक्षक संघ के अध्यक्ष महेश कुशीयत, अलख अकेला, बीआरसी से सुमन कुमार समेत दर्जनों प्रधानाध्यापकों और शिक्षकों ने विनोद बाबू के कार्यकाल में किए गए कार्यों की विस्तार से चर्चा की।
अपने संबोधन में विनोद कुमार राम ने सम्मान समारोह आयोजित करने के लिए सभी शिक्षकों के प्रति आभार प्रकट किया और कहा कि वे हमेशा छातापुर के शिक्षकों के ऋणी रहेंगे। वहीं नवपदस्थापित एमडीएम प्रभारी मनोज कुमार गुप्ता ने कहा कि अब डिजिटल का दौर है और सभी को समय के साथ अपडेट रहना जरूरी है। उन्होंने शिक्षकों से कहा कि विद्यालय आपकी पहचान है, आपकी मुस्कान ही उनकी मुस्कान है। शिक्षकों का मान-सम्मान और स्वाभिमान बनाए रखने के लिए वे सदैव प्रयासरत रहेंगे।