Kosi Live-कोशी लाइव MADHEPURA:दिनदहाड़े सीएसपी संचालक से 2.95 लाख की लूट, हथियार दिखाकर अपराधी फरार; पुलिस जांच में जुटी - Kosi Live-कोशी लाइव

KOSILIVE BREAKING NEWS

Sunday, December 7, 2025

MADHEPURA:दिनदहाड़े सीएसपी संचालक से 2.95 लाख की लूट, हथियार दिखाकर अपराधी फरार; पुलिस जांच में जुटी

हेडलाइन:
मधेपुरा में दिनदहाड़े सीएसपी संचालक से 2.95 लाख की लूट, हथियार दिखाकर अपराधी फरार; पुलिस जांच में जुटी

पूरी खबर:
मधेपुरा जिले के बिहारीगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत मंजौरा–रहुआ पथ पर शनिवार दोपहर हथियारबंद अपराधियों ने दिनदहाड़े बड़ी वारदात को अंजाम दिया। बाइक से जा रहे एक सीएसपी संचालक से अपराधियों ने 2 लाख 95 हजार रुपये नकद, लैपटॉप और महत्वपूर्ण कागजात से भरा बैग लूट लिया। इस घटना से पूरे इलाके में दहशत का माहौल है।

पीड़ित की पहचान हथिऔधा वार्ड 14 निवासी कुमोद यादव के रूप में हुई है, जो रहुआ रामपुर में सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया का सीएसपी सेंटर संचालित करते हैं। उन्होंने बताया कि शनिवार की दोपहर वह 1.95 लाख रुपये की पिछली बची राशि लेकर मंजौरा पहुंचे थे। यहां से सीबीआई बैंक शाखा से अतिरिक्त 1 लाख रुपये निकालकर अपने बैग में रखा। कुल मिलाकर उनके बैग में 2.95 लाख रुपये नकद, एक लैपटॉप और कई जरूरी कागजात थे।

दोपहर करीब 12:30 बजे जब वह अपनी बाइक से सीएसपी सेंटर लौट रहे थे, तभी मंजौरा–रहुआ मार्ग पर एक बाइक पर सवार दो अज्ञात युवक पीछे से आए और उन्हें ओवरटेक कर बैग छीनने की कोशिश की। प्रतिरोध करने पर कुमोद यादव सड़क पर गिर पड़े। इसी दौरान अपराधियों ने हथियार का भय दिखाया और बैग लेकर रहुआ की ओर फरार हो गए।

घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीण मौके पर जुटे
कुमोद यादव द्वारा शोर मचाने पर आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक अपराधी भाग चुके थे। सूचना पाकर मंजौरा पुलिस कैंप टीम घटनास्थल पर पहुंची और जांच शुरू कर दी।

सीएसपी संचालकों को पहले ही दिए गए थे सुरक्षा निर्देश
पीड़ित ने थाने में लिखित आवेदन देने की बात कही है। हालांकि, थाना प्रभारी कृष्ण कुमार सिंह ने बताया कि आवेदन अभी तक प्राप्त नहीं हुआ है। उन्होंने कहा कि सभी सीएसपी संचालकों को पहले से ही निर्देश दिया गया है कि बड़ी राशि के साथ आवागमन से पहले पुलिस को सूचना दें, ताकि सुरक्षा मुहैया कराई जा सके। इस मामले में पीड़ित द्वारा कोई पूर्व सूचना नहीं दी गई थी।

पुलिस अपराधियों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए संभावित रास्तों की जांच कर रही है। आसपास के इलाकों में लगे सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं।