बिहार/कटिहार
अंतरराष्ट्रीय दिव्यांग दिवस पर अनोखा सामूहिक विवाह: चार दिव्यांग जोड़ों ने रचाई नई जिंदगी की शुरुआत
अंतरराष्ट्रीय दिव्यांग दिवस के अवसर पर कटिहार में एक विशेष सामूहिक विवाह समारोह आयोजित किया गया, जिसने समाज में संवेदनशीलता और समावेशिता का मजबूत संदेश दिया। कोसी क्षेत्रीय विकलांग विधवा वृद्धि कल्याण समिति की ओर से आयोजित इस कार्यक्रम में चार दिव्यांग जोड़ों ने जीवनभर साथ निभाने का संकल्प लिया।
समारोह में पुषो–सुनील, किरण–संजय, शांति–सोनेलाल और विनीता–विनोद ने पारंपरिक रीति-रिवाज़ों के साथ विवाह बंधन में बंधकर अपने नए जीवन की शुरुआत की। पूरा कार्यक्रम धूमधाम से संपन्न हुआ। स्थानीय लोग बाराती बनकर पहुंचे और विवाह स्थल अग्रसेन भवन को फूलों से सजाकर इस खुशी के मौके को खास बनाया।
नवविवाहित जोड़ों को परिवारजनों, अतिथियों और समाज के लोगों ने आशीर्वाद दिया। बड़ी संख्या में मौजूद लोगों ने दंपतियों को शुभकामनाएं दीं। सामाजिक संगठनों की ओर से नए जोड़ों को गृहस्थी की शुरुआत के लिए आवश्यक सामान—जैसे बर्तन, कंबल, कपड़े, चादर, चारपाई आदि—भेंट किए गए, जिससे उनके नए घर बसाने में सहायता मिल सके।
कार्यक्रम में कई वीआईपी, जनप्रतिनिधि, समाजसेवी और सम्मानित व्यक्तियों ने भी हिस्सा लिया और इस अनोखे आयोजन की सराहना की।
यह सामूहिक विवाह केवल एक संस्कार नहीं, बल्कि यह संदेश था कि दिव्यांगता किसी भी व्यक्ति की खुशियों का मार्ग नहीं रोक सकती। समाज का सहयोग और संवेदनशीलता मिले तो दिव्यांगजन भी प्रेम और सम्मान से भरे जीवन की शुरुआत कर सकते हैं।