**सहरसा से दक्षिण भारत के लिए भारत गौरव पर्यटक ट्रेन 5 दिसंबर को होगी रवाना
13 दिनों की धार्मिक-सांस्कृतिक यात्रा, सभी 600 बर्थ हुईं फुल**
सहरसा। भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम लिमिटेड (IRCTC) द्वारा 5 दिसंबर को सहरसा से दक्षिण भारत के लिए भारत गौरव पर्यटक ट्रेन चलाई जा रही है। शुक्रवार सुबह 07:30 बजे यह विशेष पर्यटक ट्रेन सहरसा जंक्शन से रवाना होगी। ट्रेन सहरसा पहुंच चुकी है और यात्रियों में इसे लेकर काफी उत्साह है। इस ट्रेन की सभी 600 बर्थ पूरी तरह बुक हो चुकी हैं।
आईआरसीटीसी के क्षेत्रीय प्रबंधक राजेश कुमार ने बताया कि भारत गौरव पर्यटक ट्रेन योजना के तहत विशेष सांस्कृतिक एवं धार्मिक यात्रा ‘दक्षिण भारत यात्रा एवं ज्योतिर्लिंग दर्शन’ का शुभारंभ किया जा रहा है। ट्रेन 5 दिसंबर को सहरसा से चलकर विभिन्न स्टेशनों पर ठहरते हुए 13 दिनों की यात्रा पूरी करेगी और 17 दिसंबर को सहरसा लौट आएगी।
इस यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं को दक्षिण भारत के कई प्रमुख धार्मिक और ऐतिहासिक स्थलों का दर्शन कराया जाएगा। इनमें विशेष रूप से मल्लिकार्जुन ज्योतिर्लिंग समेत अन्य महत्वपूर्ण तीर्थ स्थल शामिल हैं।
राजेश कुमार ने बताया कि यह धार्मिक यात्रा भारत सरकार की ‘देखो अपना देश’ और ‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत’ योजना के तहत आयोजित की जा रही है, जिसका उद्देश्य घरेलू पर्यटन को बढ़ावा देना, सांस्कृतिक एकीकरण को मजबूत करना और विभिन्न राज्यों के लोगों में भावनात्मक एकजुटता बढ़ाना है।
सहरसा से भारत गौरव ट्रेन पहली बार चलाई जा रही है। इससे इलाके के श्रद्धालुओं और पर्यटकों को दक्षिण भारत के तीर्थ स्थलों की यात्रा करने में काफी सुविधा होगी। IRCTC के अनुसार यह यात्रा बिहार और पूर्वी भारत के यात्रियों को दक्षिण भारत की आध्यात्मिकता, संस्कृति और विरासत को करीब से अनुभव कराने का अनूठा अवसर प्रदान करेगी।