यानी कि अगर उन ट्रेनों में सफर के वक्त आप कैश लेकर जाना भूल गये, तो भी किसी तरह की परेशानी नहीं झेलनी पड़ेगी. लेकिन, फिलहाल यह सुविधा सिर्फ कुछ ट्रेनों में ही मिलेगी.
इन ट्रेनों में मिल सकेगी एटीएम की सुविधा
ट्रेनों में एटीएम की सुविधा होने से किसी भी वक्त जरूरत के मुताबिक लोग पैसे निकाल सकेंगे. जानकारी के मुताबिक, एटीएम आन व्हील्स की सुविधा मनमाड-सीएसेएमटी पंचवटी एक्सप्रेस में शुरू कर दी गई है. इसके साथ ही अमरनाथ एक्सप्रेस, विक्रमशिला एक्सप्रेस, एलटीटी एक्सप्रेस के अलावा कुछ ट्रेनों में ये सुविधा मिलने वाली है.
ट्रेन में एटीएम को यहां लगाया जायेगा
मालदा के पीआरओ की माने तो, मनमाड-सीएसेएमटी पंचवटी एक्सप्रेस में यह सुविधा शुरू की गई है और अगर यह सफल रहा तो अन्य ट्रेनों में भी यही सुविधा दी जायेगी. जानकारी के मुताबिक, ट्रेन की मिनी पेंट्री को बदलकर एटीएम लगाया जायेगा. साथ ही रबर पैड और बोल्ट की मदद से कंपन से बचाया जायेगा. ट्रेनों में एटीएम को कोच के आखिरी कक्ष में लगाया जायेगा.
ट्रेन में एटीएम लगाने का क्या है उद्देश्य?
इस तरह से रेलवे की तरफ से यह खास सुविधा जल्द ही मिल सकेगी. ट्रेनों में एटीम लगाने का उद्देश्य पैसेंजर्स को सुविधा मिलने के साथ-साथ रेलवे के गैर किराया रिवेन्यू को बढ़ाना भी बताया जा रहा है. मालूम हो, रेलवे की तरफ से यात्रियों को सफर में किसी भी तरह की परेशानी ना हो, इसके लिये कई पहल किये जाते हैं. ऐसे में अगर मनमाड-सीएसेएमटी पंचवटी एक्सप्रेस में ट्रायल सफल होता है तो अन्य लंबी दूरी वाली ट्रेनों में भी यह सुविधा मिल सकेगी.