Kosi Live-कोशी लाइव BIHAR:नौ किलो गांजा के साथ एक व्यक्ति गिरफ्तार - Kosi Live-कोशी लाइव

KOSILIVE BREAKING NEWS

Saturday, December 6, 2025

BIHAR:नौ किलो गांजा के साथ एक व्यक्ति गिरफ्तार

अररिया:बथनाहा थाना क्षेत्र के भारत-नेपाल सीमा से सटे पथरदेवा गांव के पास शुक्रवार को एसएसबी व बथनाहा पुलिस ने एक घर में संयुक्त रूप से छापामारी कर 09 किलो गांजा के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है.

यह कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर पथरदेवा गांव के विजय दास पिता महेंद्र दास के घर से की गयी है. इस बाबत पथरदेवा एसएसबी बीओपी प्रभारी उपनिरीक्षक सूरत सिंह चौहान ने कहा कि सूचना मिली कि सीमा पिलर संख्या-186 के समीप से नेपाल के तरफ से भारतीय साइड में संदिग्ध अवस्था में व्यक्ति के द्वारा बोरे में लेकर एक घर में गया है. सूचना मिलते ही टीम गठित कर स्थल पर पहुंच कर घर का घेराबंदी कर बथनाहा पुलिस को बुलाकर उक्त व्यक्ति के घर संयुक्त छापामारी कर 09 किलो गांजा के साथ विजय कुमार दास को गिरफ्तार कर लिया. कागजी कार्रवाई के बाद बथनाहा पुलिस को सुपुर्द कर दिया गया.