Kosi Live-कोशी लाइव BIHAR:स्मैक की तस्करी से परेशान महिलाओं ने किया प्रदर्शन - Kosi Live-कोशी लाइव

KOSILIVE BREAKING NEWS

Saturday, December 6, 2025

BIHAR:स्मैक की तस्करी से परेशान महिलाओं ने किया प्रदर्शन


अररिया/जोगबनी. सीमावर्ती शहर जोगबनी में स्मैक के बढ़ते कारोबार व इसके चपेट में युवाओं के आने से सैकड़ों घर बर्बाद हो गए हैं. वहीं शुक्रवार को अपने बच्चों के इस सूखे नशे के लट से परेशान कुछ महिलाओं ने सीमा पर अपने हाथों में तख्तियां लेकर प्रदर्शन किया.

वहीं महिलाओं ने कहा की शहर में हर वार्ड में नशे का व्यापार खुलेआम चल रहा है. इस सूखे नशे के चपेट में आकर ना सिर्फ पड़ोसी देश नेपाल के युवा बर्बाद हो रहे हैं. बल्कि जोगबनी के भी कई युवा इस नशे के लत में आकर बर्बाद हो रहे हैं. वहीं महिलाओं ने प्रशासन से आग्रह किया की इन नशे के सौदागरों पर सख्त से सख्त कार्रवाई होनी चाहिए. वहीं एक महिला आबिदा पति असगर शेख ने बताया की उसका भी बेटा इस सूखे नशे का आदि होकर अपनी जिंदगी को बर्बाद कर चुका है. यहां तक की घर के जेवर भी नशे के लट के कारण बेच चुका है. न जाने ऐसे कितने आबिदा हैं जिनका घर इस स्मैक के नशे के कारण बर्बाद हो चुका है.

कहते हैं थानाध्यक्ष

वहीं थानाध्यक्ष राजीव कुमार आजाद ने बताया की प्रशासन द्वारा नशे के सौदागरों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है. उन्होंने कहा की उनके पदभार ग्रहण करने के बाद उन्होंने एनडीपीएस के तहत सैकड़ों लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजे हैं. उन्होंने कहा की सीमावर्ती क्षेत्र होने के कारण उनके सामने चुनौतियां काफी है. लेकिन सबके बावजूद प्रशासन अपना कार्य मुस्तैदी से कर रहा हूं.