मधेपुरा/सिंहेश्वर।
सिंहेश्वर थाना क्षेत्र के कांड संख्या 300/25 (दिनांक 20.11.2025) में दर्ज युवक आस्मित आनंद उर्फ विनीत कुमार की हत्या का पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। लगातार तकनीकी निगरानी, गुप्तचर इनपुट और छापेमारी के बाद पुलिस ने छह आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। मुख्य आरोपी राजमणि कुमार की निशानदेही पर मृतक का हेलमेट और घटना में प्रयुक्त स्कॉर्पियो गाड़ी भी बरामद की गई है।
कैसे हुआ खुलासा?
थाना अध्यक्ष एवं तकनीकी सेल की टीम लगातार संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखे हुए थी। गुप्तचर से मिले इनपुट और तकनीकी सर्विलांस से पुलिस आरोपी तक पहुंची। पूछताछ में राजमणि कुमार सहित सभी आरोपियों ने पटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार की।
पुलिस जांच में यह भी सामने आया कि मृतक आस्मित आनंद उर्फ विनीत कुमार (पिता – अनय कुमार यादव, निवासी – शाहपुर वार्ड 07, सहरसा) और मुख्य आरोपी राजमणि कुमार के बीच आर्म्स व पैसे के लेन–देन को लेकर विवाद चल रहा था। इसी विवाद के कारण हत्या की घटना को अंजाम दिया गया।
क्या-क्या मिला सबूत? (बरामदगी)
- मृतक का हेलमेट
- घटना में प्रयुक्त स्कॉर्पियो (BR-11V-7565, मौसम कुमार की)
- चार मोबाइल फोन (स्क्रीन टच)
गिरफ्तार आरोपी
- राजमणि कुमार, पिता–बिरेन्द्र यादव, निवासी – मानगंज वार्ड 10, थाना – जदिया, सुपौल
- बादल कुमार, पिता–राकेश यादव, निवासी – मानगंज वार्ड 10, जदिया, सुपौल
- शैल्टु कुमार, पिता–संतोष यादव, निवासी – मानगंज वार्ड 8, जदिया, सुपौल
- लल्टु कुमार, पिता–दिनेश यादव, निवासी – मानगंज वार्ड 9, जदिया, सुपौल
- मौसम कुमार, पिता–राजेश यादव, निवासी – कुशमहोल वार्ड 06, थाना – मरगामा, जिला – अररिया (वर्तमान पता – मानगंज वार्ड 03, जदिया, सुपौल)
- शरवण कुमार, पिता–देवनारायण यादव, निवासी – कुमारखंड वार्ड 11, जिला – मधेपुरा
पुलिस टीम बाकी फरार आरोपियों की गिरफ्तारी व मृतक की मोटरसाइकिल व अन्य सामान की बरामदगी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है।