Kosi Live-कोशी लाइव BIHAR:महिला रोजगार को मिलेगी बड़ी ताकत: अनुपूरक बजट में 21,000 करोड़ की स्वीकृति - Kosi Live-कोशी लाइव

KOSILIVE BREAKING NEWS

Wednesday, December 3, 2025

BIHAR:महिला रोजगार को मिलेगी बड़ी ताकत: अनुपूरक बजट में 21,000 करोड़ की स्वीकृति

पटना। बिहार विधानसभा में बुधवार को वित्त मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव ने 91,717.11 करोड़ रुपये का द्वितीय अनुपूरक बजट पेश किया गया। द्वितीय अनुपूरक बजट में सरकार ने सामाजिक सुरक्षा, आधारभूत संरचना, युवाओं को शिक्षा व रोजगार से जोड़ने पर विशेष जोर दिया गया है।

अकेले मुख्यमंत्री रोजगार योजना के लिए 21 हजार करोड़ रुपये का प्रविधान किया गया है। अनुपूरक बजट में मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना के लिए सर्वाधिक 1,885 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं।

सदन में पेश द्वितीय अनुपूरक बजट दस्तावेज के अनुसार वार्षिक योजना मद के लिए 51,253 करोड़ रुपये, वेतन-अन्य प्रतिबद्ध व्यय मद में 40,463 करोड़ रुपए और केंद्रीय क्षेत्र योजना में 0.3400 करोड़ रुपये का प्रविधान किया गया है।

वार्षिक योजना मद में अकेले राज्य योजना में 37498.19 करोड़ रुपये खर्च होंगे। जिसमें मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना पर 21 हजार करोड़ शामिल हैं।

योजना के तहत महिलाओं को स्व-रोजगार स्थापित करने के लिए पहले 10 हजार और इसके छह महीने के बाद कार्य के आधार पर दो लाख रुपये का प्रविधान है। अब तक योजना के तहत 1.56 करोड़ महिलाओं के खाते में 10-10 हजार रुपये की राशि भेजी गई है।

महिला रोजगार योजना के बाद दूसरी सबसे बड़ी राशि 1,885.65 करोड़ रुपये मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना, पथ निर्माण के लिए 861.21 करोड़, स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के लिए 800 करोड़ रुपये के प्रविधान किए गए हैं।

मुख्यमंत्री बालिका स्नातक प्रोत्साहन योजना के लिए 750 करोड़, बाढ़ नियंत्रण परियोजनाओं के लिए 651.83 करोड़ रुपये का प्रविधान किया गया है।

कुछ अन्य प्रमुख विभागों के लिए बजटीय प्रविधान

योजना / मदराशि (करोड़ ₹)
उर्जा कंपनियों में निवेश600.55
ग्रामीण पेयजल का विद्युत भुगतान594.56
मेडिकल कालेज निर्माण573.00
शहरी विकास, भू-अर्जन550.00
हवाई अड्डों का निर्माण500.00
औद्योगिक विकास, भू-अर्जन500.00
पंचायत सरकार भवन निर्माण500.00
लक्ष्मीबाई सामाजिक सुरक्षा पेंशन314.32
पीएम पोषण शक्ति योजना281.57
आंगनबाड़ी बच्चों की पोशाक179.25