Kosi Live-कोशी लाइव BIHAR/बीमा की बेटी रानी भारती ने भवानीपुर थानाध्यक्ष पर लगाया दुर्व्यवहार का आरोप - Kosi Live-कोशी लाइव

KOSILIVE BREAKING NEWS

Friday, August 1, 2025

BIHAR/बीमा की बेटी रानी भारती ने भवानीपुर थानाध्यक्ष पर लगाया दुर्व्यवहार का आरोप

एसपी को दिया आवेदन,जांच कर कार्रवाई की लगायी गुहार पूर्णिया. बिहार सरकार की पूर्व मंत्री सह पूर्व विधायक बीमा भारती की पुत्री सह जिला परिषद सदस्य रानी कुमारी उर्फ रानी भारती ने भवानीपुर थानाध्यक्ष पर अमर्यादित एवं अभद्र व्यवहार का आरोप लगाया है.
इस संबंध में रानी भारती ने शुक्रवार को एसपी को आवेदन देकर मामले की जांच कर थानाध्यक्ष के विरुद्ध कार्रवाई का निवेदन किया है. दिये गये आवेदन में रानी भारती द्वारा कहा गया है कि वह बीते 27 जुलाई की शाम अपनी व्यक्तिगत समस्या लेकर भवानीपुर थाना पहुंची थी. इस दौरान उनकी मां पूर्व मंत्री एवं पांच बार रूपौली की विधायक रही बीमा भारती भी मेरे साथ उपस्थित थी. वहां थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने मेरे साथ सार्वजनिक रूप से अत्यंत अभद्र और अमर्यादित भाषा का प्रयोग किया. इससे मुझे गंभीर मानसिक पीड़ा हुई और मेरे आत्म-सम्मान को गहरा आघात पहुंचा है. एक महिला जनप्रतिनिधि के साथ इस प्रकार का व्यवहार न केवल प्रशासनिक मर्यादा के विरुद्ध है, बल्कि समाज में पुलिस की नकारात्मक छवि भी प्रस्तुत करता है. उन्होंने कहा है कि इस मामले की निष्पक्ष जांच कराकर संबंधित अधिकारी पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाय, ताकि ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकी जा सके.