Kosi Live-कोशी लाइव बिहार में सितंबर तक बंद रहेंगे स्कूल-कॉलेज, सरकार ने दिए आदेश - Kosi Live-कोशी लाइव

KOSILIVE BREAKING NEWS

Friday, June 26, 2020

बिहार में सितंबर तक बंद रहेंगे स्कूल-कॉलेज, सरकार ने दिए आदेश


बिहार में कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी के साथ बढ़ रहा हैं। ऐसे हालात में अभी स्कूल-कॉलेज खोलने का फैसला नहीं लिया जा सकता हैं। मिली जानकारी के मुताबिक बिहार सरकार ने स्कूल खोलने के लिए सभी जिलों के जिलाधिकारियों से सलाह मांगी थी।

आपको बता दें की बिहार के शिक्षा मंत्री ने इसी सन्दर्भ में जानकारी दी है की जबतक केंद्र सरकार स्कूल खोलने को लेकर कोई गाइडलाईन जारी नहीं करती है अभी स्कूल-कॉलेज बंद रहेंगें। लेकिन स्कूल और कॉलेज में ऑनलाइन के द्वारा एडमिशन की प्रक्रिया शुरू की जा सकती हैं।


केंद्र सरकार स्कूल-कॉलेज खोलने को लेकर अभी कोई गाइडलाईन जारी नहीं की है।

लेकिन खबर आ रही हैं की इसकी तैयारी की जा रही हैं। इसके बारे में बहुत जल्द सूचना जारी किया जा सकता हैं। बिहार के शिक्षा मंत्री ने बताया की फिलहाल कोरोना के संकट को देखते हुए सितंबर माह तक स्कूल-कॉलेज बंद रह सकते हैं।

बिहार सरकार ने सभी कॉलेज और स्कूल को ऑनलाइन पढ़ाई कराने पर ध्यान देने को कहा है। राज्य में ऑनलाइन के द्वारा छात्रों की पढ़ाई कराई जा रही हैं।