बिहार में कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी के साथ बढ़ रहा हैं। ऐसे हालात में अभी स्कूल-कॉलेज खोलने का फैसला नहीं लिया जा सकता हैं। मिली जानकारी के मुताबिक बिहार सरकार ने स्कूल खोलने के लिए सभी जिलों के जिलाधिकारियों से सलाह मांगी थी।
आपको बता दें की बिहार के शिक्षा मंत्री ने इसी सन्दर्भ में जानकारी दी है की जबतक केंद्र सरकार स्कूल खोलने को लेकर कोई गाइडलाईन जारी नहीं करती है अभी स्कूल-कॉलेज बंद रहेंगें। लेकिन स्कूल और कॉलेज में ऑनलाइन के द्वारा एडमिशन की प्रक्रिया शुरू की जा सकती हैं।
केंद्र सरकार स्कूल-कॉलेज खोलने को लेकर अभी कोई गाइडलाईन जारी नहीं की है।
बिहार सरकार ने सभी कॉलेज और स्कूल को ऑनलाइन पढ़ाई कराने पर ध्यान देने को कहा है। राज्य में ऑनलाइन के द्वारा छात्रों की पढ़ाई कराई जा रही हैं।