मुरलीगंज- सहरसा मुख्य मार्ग एनएच-107 पर रामपुर के पास शुक्रवार बस ने बाइक में धक्का मार दिया, जिससे बाइक सवार दो लोग घायल हो गया. वहीं बस सड़क किनारे स्थित दीपक यादव के घर की बाउंड्रीवाल से जा टकरायी, जिससे बाउंड्रीवाल क्षतिग्रस्त हो गया.
प्रत्यक्षदर्शियों ने कहा कि बस अनियंत्रित को बाइक में धक्का मार दिया. वहीं टक्कर के बाद बस बाउंड्रीवाल से जा टकरायी. स्थानीय लोगों ने घायलों को सदर अस्पताल पहुंचाया. घायल रामपुर निवासी भोली यादव व पैक्स अध्यक्ष प्रभाष यादव का इलाज चल रहा है. हादसे के बाद बस चालक व कंडक्टर फरार हो गया. घटना की सूचना पर मुरलीगंज पुलिस मौके पर पहुंची. थानाध्यक्ष अजीत कुमार ने बताया कि बस चालक की पहचान की जा रही है. उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. घटनास्थल पर सुरक्षा के मद्देनजर एक चौकीदार तैनात किया गया है.