Kosi Live-कोशी लाइव SAHARSA/डाक विभाग लिखी बोलेरो चार चक्का वाहन से भाड़ी मात्रा में कोडिन युक्त कफ सिरप बरामद - Kosi Live-कोशी लाइव

KOSILIVE BREAKING NEWS

Wednesday, July 2, 2025

SAHARSA/डाक विभाग लिखी बोलेरो चार चक्का वाहन से भाड़ी मात्रा में कोडिन युक्त कफ सिरप बरामद

उत्पाद विभाग की टीम द्वारा एक बड़ी कार्रवाई करते हुए भारी मात्रा में प्रतिबिंबित कोडिन युक्त कफ सिरप की खेप बरामद करने मे सफलता हासिल किया है। उत्पाद विभाग ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए डाक विभाग लिखी बोलेरो चार चक्का वाहन से कोडिन युक्त कफ सिरप बरामद किया।

जबकि एक कारोबारी को भी गिरफ्तार किया गया है। इस कारवाई के कारण प्रतिबंधित कोडिन युक्त कफ सिरप कारोबारी मे हडकंप मच गया। काफी दिनों बाद इतनी बड़ी संख्या में कोडिन युक्त कफ सिरप बरामद किया गया है। जब्त कोडिन युक्त कफ सिरप की अनुमानित कीमत 10-15 लाख रूपये है।

सहायक आयुक्त मद्य निषेध संजीव कुमार ठाकुर ने बताया कि काफी दिनों से यह गुप्त सूचना मिल रही थी की एक डाक विभाग लिखी गाड़ी का इस्तेमाल अवैध शराब या कोडिन युक्त कफ सिरप कारोबार के लिए किया जा रहा था। जिस सूचना के आधार पर उत्पाद विभाग की टीम सक्रिय थी। इसी दौरान टीम को बनगांव थाना क्षेत्र के रहुआमणि वार्ड तीन समीप चार चक्का बोलेरो डाक वाली गाड़ी दिखी। जिसकी तलाशी के दौरान गाड़ी के अंदर छिपाकर रखा हुआ 42 कार्टन में 42 सौ बोतल कोडिन युक्त कफ सिरप बरामद हुआ। सहायक आयुक्त मद्य निषेध ने बताया कि कार्रवाई के दौरान बोलेरो चार चक्का गाड़ी रजिस्ट्रेशन नंबर बीआर 11 जीडी 5720 बोलेरो पिकअप से नशीली दवा साथ तस्कर सदर थाना क्षेत्र के कायस्थ टोला जयप्रभा नगर निवासी संजीव कुमार के पुत्र 25 वर्षीय सौरभ कुमार उर्फ राजा को गिरफ्तार किया गया है। सहायक आयुक्त ने बताया कि गिरफ्तार तस्कर से पूछताछ की जा रही है।