Kosi Live-कोशी लाइव SAHARSA/चलती ट्रेन में चढ़ने की कोशिश में प्रधानाध्यापक का फिसला पैर मौके पर हुई मौत। - Kosi Live-कोशी लाइव

KOSILIVE BREAKING NEWS

Wednesday, July 2, 2025

SAHARSA/चलती ट्रेन में चढ़ने की कोशिश में प्रधानाध्यापक का फिसला पैर मौके पर हुई मौत।

 सनातन कुमार/सहरसा: निजी कार्य से पटना जा रहे सहरसा जिला के पतरघट  प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत धबौली पूर्वी पंचायत के मध्य विद्यालय केशवपुर के प्रधानाध्यापक चकला गांव निवासी रविन्द्र यादव   की ट्रेन में चढ़ते वक्त मौत से मधेपुरा  रेलवे स्टेशन पर हड़कंप मच गया. पुलिस ने बताया कि  चलती ट्रेन में चढ़ने की कोशिश कर रहा था, इसी दौरान अचानक  पैर फिसल गया और वह प्लेटफॉर्म और ट्रेन के बीच खाली जगह में गिर गया....
अपडेट जारी है....