Kosi Live-कोशी लाइव Supaul News: बरातियों से भरी स्कॉर्पियो 25 फीट गहरी खाई में गिरी, 4 की हालत गंभीर - Kosi Live-कोशी लाइव

KOSILIVE BREAKING NEWS

Thursday, July 3, 2025

Supaul News: बरातियों से भरी स्कॉर्पियो 25 फीट गहरी खाई में गिरी, 4 की हालत गंभीर

सरायगढ़ (सुपौल)। नेशनल हाइवे-27 पर बुधवार की देर रात निर्मली थाना क्षेत्र के दुमहान गांव से रतनपुरा थाना क्षेत्र के गोविंदपुर जा रही बरात में शामिल एक स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर चिकनी गांव के समीप सड़क किनारे 25 फीट गहरी खाई में जा गिरी।

इस हादसे में वाहन पर सवार एक दर्जन बराती घायल हो गए। इनमें चार की हालत गंभीर बताई जा रही है। घायलों में विनोद मेहता, पवन सिंह, दुर्गानंद मेहता और अरुण मेहता शामिल हैं। उन्हें तुरंत स्थानीय लोगों की मदद से सरायगढ़ भपटियाही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया।

प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टर सत्येंद्र सत्या ने गंभीर रूप से घायल दो को दरभंगा मेडिकल कालेज और दो को सुपौल सदर अस्पताल रेफर कर दिया।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार स्कॉर्पियो में कुल 13 लोग सवार थे। हादसे के वक्त चालक ने अचानक वाहन से नियंत्रण खो दिया।

तेज रफ्तार में स्कॉर्पियो सड़क किनारे असंतुलित होकर खाई में पलट गई। हादसे के वक्त पीछे वाली सीट पर 7 छोटे बच्चे भी बैठे थे, जिन्हें स्थानीय ग्रामीणों और अन्य बरातियों ने सुरक्षित बाहर निकाल लिया।

हादसे की सूचना मिलते ही आसपास के लोग घटनास्थल पर पहुंचे और घायलों को बाहर निकालने में मदद की। बरात में शामिल अन्य गाड़ियों के बाराती भी रुक गए और बचाव कार्य में जुट गए। हादसे के बाद बारात में शामिल अधिकतर लोग दूल्हे को शादी में भेजकर घर लौट आए।

सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण किया। दुर्घटनाग्रस्त स्कॉर्पियो पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो चुकी है। पुलिस ने वाहन को जब्त कर लिया है और मामले की जांच में जुट गई है।

स्थानीय लोगों का कहना है कि चिकनी गांव के समीप हाइवे का यह हिस्सा काफी खतरनाक है और पहले भी यहां कई हादसे हो चुके हैं।

लोगों ने प्रशासन से इस स्थान पर उचित संकेतक और सुरक्षा उपाय लगाने की मांग की है ताकि भविष्य में ऐसे हादसों को रोका जा सके।