Kosi Live-कोशी लाइव MADHEPURA/मरीज को देखने मधेपुरा के प्राइवेट नर्सिंग होम पहुंचे जिला परिषद प्रतिनिधि विनीत कुमार आर्यन - Kosi Live-कोशी लाइव

KOSILIVE BREAKING NEWS

Wednesday, July 2, 2025

MADHEPURA/मरीज को देखने मधेपुरा के प्राइवेट नर्सिंग होम पहुंचे जिला परिषद प्रतिनिधि विनीत कुमार आर्यन

मरीज को देखने मधेपुरा के प्राइवेट नर्सिंग होम पहुंचे जिला परिषद प्रतिनिधि विनीत कुमार आर्यन 


ब्यूरो रिपोर्ट  :-रामानंद कुमार मधेपुरा 


मधेपुरा :-घैलाढ प्रखंड क्षेत्र से जिला परिषद प्रतिनिधि डॉक्टर विनीत कुमार आर्यन ने अपने क्षेत्र के मरीज़ से इस दुःख की घरी में मिलने मधेपुरा के न्यू  बाय पास रोड नियर बंगाली पेट्रोल पंप के सामने आयुष नर्सिंग होम मधेपुरा में कई मरीज से मिलकर जानकारी ली,वही जब विनीत कुमार आर्यन नर्सिंग होम की काम काजो की चर्चा कर रहे थे तभी एक अनजान मरीज के परिजन डॉक्टर विनीत कुमार आर्यन से बात की कहा कि आयुष नर्सिंग होम के सभी स्टाफ काफी मरीज़ के सेवा के लिए जी जान लगा देते हैं, बहुत ही अच्छे हैं यहा की समुचित व्यवस्था!उसके बाद विनीत कुमार आर्यन मरीज़ से मिलने वार्ड पहुंचे और डॉक्टर साहब मिलकर मरीज की हालात की जानकारी ली। साथ ही परिजनों का हिम्मत बढ़ाया। विनीत कुमार आर्यन ने बताया कि आयुष  नर्सिंग होम के संचालन मनीष जी से पुराना रिश्ता और लगाव रहा हैं,वर्तमान में इलाज के बाद मरीज बिल्कुल खतरे से बाहर है।डॉ विनीत कुमार आर्यन ने इस क्रम में नर्सिंग होम में इलाजरत अन्य मरीजों से भी मिलकर उनका हाल जाना। मौके पर उनके साथ मनीष कुमार,रामानंद जी समेत मरीज के परिजन के अलावा अन्य लोग शामिल थे।