सहरसा। सहरसा के जिला मत्स्य पदाधिकारी सुबोध कुमार को निगरानी की टीम ने 40 हजार रिश्वत लेते रंगे हाथ दबोच लिया है। पटना निगरानी की टीम ने यह कार्रवाई बनगांव निवासी टून्ना मिश्रा उर्फ भवनाथ मिश्रा की शिकायत के सत्यापन के बाद किया।
शिकायतकर्ता ने प्रधानमंत्री मत्स्य योजना में जिंदा मछली बिक्री केंद्र निर्माण के बाद अनुदान देने के नाम पर 40 हजार रिश्वत की मांग संबंधी परिवाद निगरानी में दायर किया। इस मामले में निगरानी अन्वेषण ब्यूरो पटना के डीएसपी सदानंद कुमार के नेतृत्व में हो रही थी।
टीम ने कार्रवाई करते हुए जिला मत्स्य पदाधिकारी को रिश्वत लेते रंगे हाथ दबोच लिया।
इस खबर को लगातार अपडेट किया जा रहा है। हम अपने सभी पाठकों को पल-पल की खबरों से अपडेट करते हैं। हम लेटेस्ट और ब्रेकिंग न्यूज को तुरंत ही आप तक पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध हैं....