Kosi Live-कोशी लाइव MADHEPURA/लव जिहाद/हिंदू बनकर मुस्लिम किशोर ने नाबालिग से मंदिर में की शादी, बिहार के मधेपुरा में बवाल - Kosi Live-कोशी लाइव

KOSILIVE BREAKING NEWS

Thursday, July 3, 2025

MADHEPURA/लव जिहाद/हिंदू बनकर मुस्लिम किशोर ने नाबालिग से मंदिर में की शादी, बिहार के मधेपुरा में बवाल

 

सिंहेश्वर (मधेपुरा)। सिंहेश्वर में 'लव जिहाद' का सनसनीखेज मामला सामने आया है। एक मुस्लिम किशोर ने हिंदू नाम बताकर एक हिंदू नाबालिग लड़की को फुसलाया। इसके बाद उसे बुधवार दोपहर को लेकर सिंहेश्वर मंदिर पहुंच गया। मंदिर परिसर स्थित धर्मशाला के निकट किशोर ने लड़की के गले में माला पहनाकर उसकी मांग में सिंदूर भर दिया।

मामला उस समय उलटा हो गया, जब उक्त किशोर को वहां कुछ लोगों ने पहचान लिया। सिंहेश्वर से सटे सतोखर निवासी उक्त किशोर की लोगों ने जमकर धुनाई कर दी। लड़की को जब लड़के के मुस्लिम होने का पता चला तो उसने भी लड़के को सैंडल से धुन दिया।हो-हंगामे के बीच घटना की सूचना किसी ने पुलिस को दे दी। मौके पर पहुंची सिंहेश्वर थाने की पुलिस दोनों को अपने साथ थाना ले गई। थानाध्यक्ष वीरेंद्र राम ने बताया कि दोनों नाबालिग हैं। वरीय पदाधिकारी को घटना से अवगत कराया गया है।लड़की ने क्या बताया?
लड़की ने बताया कि वह मंगलवार को अपनी ननिहाल से सहेली के साथ लौट रही थी। इस बीच सिंहेश्वर में उसे सोनू नाम बताते हुए उक्त किशोर ने एक चाय की दुकान पर रोककर घर पहुंचाने का भरोसा दिया। इसके बाद चाय में नशीला पदार्थ डालकर मिलाकर उसे पिलाया, जिससे वह नर्वस हो गई।

बार-बार उसे नशीला पदार्थ देकर अचेत कर दिया गया। इसके बाद रात भर लड़के ने उसे किसी होटल में रखा और सुबह में जब वह घर जाने की जिद करने लगी तो फिर उसे नशीला पदार्थ खिला दिया गया। इसके बाद मंदिर परिसर में पहुंचकर उसने लड़की की मांग में सिंदूर भर दिया।

बुधवार देर शाम को थाना पहुंची पीड़िता की मां ने पुलिस को दिए आवेदन में बताया कि रात में उसकी बेटी के साथ होटल में अनैतिक काम किया गया। इसके बाद बुधवार को मंदिर परिसर में लाकर जबरदस्ती उसकी मांग में सिंदूर भरकर उससे किशोर ने शादी कर ली। इधर, बुधवार रात को महिला थाना की अध्यक्ष मंजू कुमारी सिंहेश्वर थाना पहुंची और दोनों से पूछताछ शुरू की।