Kosi Live-कोशी लाइव MADHEPURA/अपहरण का मामला निकला प्रेम प्रसंग का मामला, लड़की खुद गई थाने.. बोली मुझे बस पति के साथ रहना है.. - Kosi Live-कोशी लाइव

KOSILIVE BREAKING NEWS

Wednesday, July 2, 2025

MADHEPURA/अपहरण का मामला निकला प्रेम प्रसंग का मामला, लड़की खुद गई थाने.. बोली मुझे बस पति के साथ रहना है..

प्रतिनिधि, घेलाढ़ परमानंदपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत बरदाहा पंचायत के वार्ड संख्या चार गोंठ बरदाहा निवासी स्वर्गीय अविनाश कुमार की पुत्री साक्षी कुमारी के अचानक घर से गायब हो जाने के बाद परिजन परेशान हो उठे. काफी खोजबीन के बाद जब कोई सुराग नहीं मिला तो 15 जून को साक्षी की माता द्वारा परमानंदपुर थाना में अपहरण का मामला दर्ज कराया गया. मामला कांड संख्या-36/25 के तहत दर्ज किया गया था, जिसमें मधेपुरा जिला के अरार थाना क्षेत्र अंतर्गत डफरा वार्ड संख्या-10 निवासी दवलेश कामत के पुत्र राहुल कुमार को आरोपी बनाया गया. घटना में नया मोड़ तब आया जब साक्षी कुमारी खुद अपनी ननद के साथ परमानंदपुर थाना पहुंच गई. साक्षी और राहुल पहले से ही आपसी सहमति से विवाह कर चुके थे और अब वह अपने परिवार की जानकारी के बगैर अपने पति के साथ रह रही थी. जब उन्हें पता चला कि उनके खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज हुआ है, तो वे स्वयं सामने आए. परमानंदपुर थाना अध्यक्ष ने प्रेस को जानकारी देते हुए बताया कि यह मामला प्रारंभ में अपहरण के रूप में दर्ज हुआ था, लेकिन जांच में सामने आया कि यह प्रेम प्रसंग से जुड़ा मामला है. लड़की बालिग है और अपनी मर्जी से पति के साथ गई थी. साक्षी कुमारी की उपस्थिति में मधेपुरा न्यायालय में 164 के तहत न्यायिक बयान दर्ज कराया गया. इसके पश्चात साक्षी को उसके ससुराल पक्ष को सुपुर्द कर दिया गया. परिवार में अब भी भावनात्मक तनाव हालांकि पुलिस कार्रवाई के बाद कानूनी स्थिति स्पष्ट हो चुकी है, मगर परिवार में अभी भी भावनात्मक तनाव की स्थिति बनी हुई है. साक्षी की माता इस घटनाक्रम से व्यथित हैं, परंतु कानून की प्रक्रिया के तहत अब मामला स्पष्ट रूप से प्रेम विवाह का साबित हो चुका है.