Kosi Live-कोशी लाइव Madhepura Bihar News : बालू-गिट्टी दुकानदार के सिर में गोली मारकर हत्या, घर में सोए अवस्था में हुई घटना - Kosi Live-कोशी लाइव

KOSILIVE BREAKING NEWS

Thursday, July 17, 2025

Madhepura Bihar News : बालू-गिट्टी दुकानदार के सिर में गोली मारकर हत्या, घर में सोए अवस्था में हुई घटना

मधेपुरा के उदाकिशुनगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत फनहन गांव में एक युवक की बुधवार की रात सोए अवस्था में गोली मारकर हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान उदाकिशुनगंज नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड-10 निवासी सुनील पासवान के बेटे आजाद कुमार(18) के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि आजाद रहटा चौक पर बालू-गिट्टी का दुकान करता था।



परिजनों के अनुसार घटना के समय आजाद घर में अकेले सोया हुआ था। सुबह जब उसके पिता उसे जगाने पहुंचे, तो देखा कि कमरे में खून फैला हुआ है और बेटे के सिर में गोली मारी गई है। उन्होंने तुरंत परिवार के अन्य लोगों को जानकारी दी। रोने-चीखने की आवाज सुनकर आसपास के लोग भी मौके पर पहुंचे।

घटना की सूचना मिलते ही उदाकिशुनगंज एसडीपीओ अविनाश कुमार और थानाध्यक्ष विनोद कुमार सिंह दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटनास्थल से मृतक का मोबाइल फोन भी गायब मिला है।

घटना के बाद मौके पर मौजूद लोग। - Dainik Bhaskar
घटना के बाद मौके पर मौजूद लोग।

दुकान चलाकर चलाता था परिवार

मृतक के पिता सुनील पासवान ने बताया कि उनके बेटे का किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी और वह पूरी ईमानदारी से दुकान चलाता था। उन्होंने कहा कि बेटे की किसी से कोई रंजिश नहीं थी, लेकिन रात में किसी ने घर में घुसकर उसकी हत्या कर दी। आजाद पांच भाइयों और एक बहन में सबसे छोटा था। उसकी मौत से परिवार का रो-रो कर बुरा हाल है।

जांच में जुटी पुलिस

एसडीपीओ अविनाश कुमार ने बताया कि मामले की गहराई से जांच की जा रही है। स्थानीय पुलिस को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए हैं। जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा।