एक करोड़ दो लाख से भी अधिक राशि से फरवरी में हुआ था निर्माण महिषी. महिषी-चैनपुर पथ के कोयला थान मुसहरी टोला के समीप धर्ममूला नदी के किनारे वर्षों से लंबित 380 मीटर सड़क क़ो मिसिंग लिंक के तहत पथ निर्माण विभाग के द्वारा एक करोड़ दो लाख से भी अधिक राशि की स्वीकृति मिली थी. फ़रवरी 2025 में विभागीय संविदा के माध्यम से बिहार शरीफ के संवेदक संदीप कुमार क़ो कार्य का जिम्मा मिला था. लेकिन सावन की पहली बारिश में हीं संवेदक के द्वारा बनायी गयी सड़क नीचे नदी में दरकने लगी है. स्थानीय लोगों ने बताया कि कार्य के दौरान विभागीय अभियंता मौजूद नहीं रहते थे व संवेदक घटिया काम क़ो अंजाम दे चलते बने. स्थानीय मुखिया सोनी देवी, सरपंच दुर्गा देवी, पंसस आशुतोष झा, पूर्व पंसस परितोष ठाकुर, पूर्व उप मुखिया विनय ठाकुर, समाजसेवी सह खगड़िया लोकसभा के पूर्व प्रत्याशी संजीव साकेत सहित अन्य ने जिलाधिकारी से दरक रहे नव निर्मित पथ का निरीक्षण कर संवेदक क़ो बुला गुणवत्तापूर्ण कार्य कराये जाने की मांग की है.
कोशी लाइव
खबरों की सुझाव और विज्ञापन देने के लिए अभी संपर्क करें!Editor: Amar Akky
WhatsApp No:9570452002