Kosi Live-कोशी लाइव SAHARSA/25 हजार का इनामी कुख्यात अपराधी व हथियार तस्कर अजय दास गिरफ्तार - Kosi Live-कोशी लाइव

KOSILIVE BREAKING NEWS

Thursday, July 17, 2025

SAHARSA/25 हजार का इनामी कुख्यात अपराधी व हथियार तस्कर अजय दास गिरफ्तार

25 हजार का इनामी कुख्यात अपराधी व हथियार तस्कर गिरफ्तार

उसके निवास स्थान से गुप्त सूचना के आधार पर की गयी थी छापेमारी सदर सहित अन्य थानों में कई मामले हैं दर्ज सहरसा. जिले में अपराध और अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत स्थानीय पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर पूरे जिले में फरार व वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए विशेष छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है. इसी क्रम में सौरबाजार थाना व जिला आसूचना इकाई की संयुक्त टीम द्वारा 25 हजार का इनामी कुख्यात अपराधी व हथियार तस्कर अजय दास को गिरफ्तार किया गया. सदर थाना में प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए साइबर डीएसपी अजित कुमार ने बताया कि सदर थाना क्षेत्र के नरियार लतहा निवासी अजय दास पिता संजय दास पर 25 हजार रुपये का इनाम था. अजय दास की गिरफ्तारी बुधवार को उसके निवास स्थान से गुप्त सूचना के आधार पर की गयी. अजय दास सौरबाजार थाना में आर्म्स एक्ट के तहत वांछित था. अजय दास का आपराधिक इतिहास साइबर डीएसपी अजित कुमार ने बताया कि अजय दास जिले का एक शातिर व कुख्यात अपराधी है. जिस पर पूर्व से ही कई संगीन धाराओं में मामला दर्ज है. उसके खिलाफ सदर थाना में पांच मामले दर्ज हैं. सभी मामलों में आरोपी लंबे समय से फरार चल रहा था. आरोपित द्वारा हथियार की तस्करी की जाती है. पूर्व में इसके घर से पुलिस द्वारा अवैध हथियार बरामद किया गया है. गिरफ्तारी टीम में पुनि सह सौर बाजार थानाध्यक्ष अजय कुमार पासवान, जिला आसूचना इकाई के पुअनि गुंजन कुमार, पुअनि संदीप कुमार व सशस्त्र बल शामिल थे. पुलिस द्वारा अजय दास को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.