बिहार में खगड़िया जिले के अलौली थाना क्षेत्र अंतर्गत जोगिया गांव में गुरुवार की तड़के सोए अवस्था में चाकू मारकर एक किशोर की बदमाशों ने हत्या कर दी। मृतक स्थानीय वार्ड 17 नंबर निवासी मो. मुस्तफ़ा का पुत्र मो. बादशाह बताया जा रहा है। घटना से आक्रोशित परिजनों ने अलौली थाना क्षेत्र के एलाश चौक के निकट लगभग दो घंटे सड़क जाम कर दिया। मिली जानकारी के अनुसार तड़के एक बजे कुछ बदमाशों ने सोये अवस्था में उसे चाकू मार गंभीर रूप से घायल कर दिया।
चीखने-चिल्लाने की आवाज पर जब तक घर के अन्य सदस्य जगे तब तक बदमाश रात के अंधेरे का लाभ उठाकर फरार हो गए। इसके बाद परिजनों द्वारा उसे आनन फानन में इलाज के लिए बेगूसराय ले जाया गया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। बताया जा रहा है कि किशोर गांव के पास स्थित एलाश चौक पर मुर्गा का मीट बेचता था। कुछ दिन पहले उसी चौक के साइकिल, टॉर्च व ताला ठीक करने वाले एक दुकानदार से उसका विवाद हुआ था।