Kosi Live-कोशी लाइव Bihar News: खगड़िया में थाने से महिला दारोगा और चौकीदार गिरफ्तार, रिश्वत लेते निगरानी की टीम ने पकड़ा - Kosi Live-कोशी लाइव

KOSILIVE BREAKING NEWS

Tuesday, August 5, 2025

Bihar News: खगड़िया में थाने से महिला दारोगा और चौकीदार गिरफ्तार, रिश्वत लेते निगरानी की टीम ने पकड़ा

खगड़िया में एक महिला दारोगा को निगरानी की टीम ने रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा है. निगरानी की टीम ने एक चौकीदार को भी गिरफ्तार किया है. खगड़िया के नगर थाना में यह कार्रवाई की गयी है.


गिरफ्तार महिला सब इंस्पेक्टर सीमा कुमारी है. जबकि चौकीदार का नाम वीरू पासवान है. दोनों को गिरफ्तार करके निगरानी की टीम पटना लेकर गयी है. हालांकि पुलिस महकमे में अभी इस कार्रवाई को लेकर कोई कुछ बताने से परहेज कर रहा है.

केस निपटारा के बदले मांगी थी रिश्वत

मिली जानकारी के अनुसार, बेगूसराय के एक शख्स ने निगरानी विभाग से शिकायत की थी कि दारोगा सीमा कुमारी ने केस के निपटारा को लेकर उनसे रिश्वत की डिमांड की है. सीमा कुमारी ने बेगूसराय के अनिल कुमार शाह से रिश्वत मांगी थी. शिकायत मिलने पर निगरानी की टीम ने जाल बिछाया. तय डील के अनुसार, जब घूस की रकम दी गयी तो निगरानी की टीम ने दबिश डाल दी. 20 हजार रूपए लेते हुए निगरानी ने पकड़ा है.

जाल बिछाकर निगरानी ने पकड़ा

निगरानी की टीम ने पहले चौकीदार वीरू पासवान को पकड़ा और उसके बाद महिला हेल्पलाइन की दारोगा सीमा कुमारी को भी गिरफ्तार कर लिया. दोनों को लेकर निगरानी विभाग के अधिकारी पटना रवाना हुए हैं. इस कार्रवाई से पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है.

समस्तीपुर में भी हाल में गिरफ्तार हुई थी महिला दारोगा

बिहार में रिश्वतखोर पुलिसकर्मियों के खिलाफ निगरानी ताबड़तोड़ कार्रवाई कर रही है. हाल में ही समस्तीपुर जिले में एक महिला दारोगा और उसके ड्राइवर को घूस लेते पकड़ा गया था. 20 हजार रूपए रिश्वत के रकम के रूप में लिए गए थे. निगरानी की टीम ने जाल बिछाकर दोनों को गिरफ्तार किया था. इन कार्रवाई के अलावे भी पूर्व में कई अधिकारियों और कर्मियों को रिश्वत लेते हाल में निगरानी के द्वारा गिरफ्तार किया गया है.

खबर अपडेट की जा रही है.