Kosi Live-कोशी लाइव BIHAR/पटना एम्स में विधायक चेतन आनंद से मारपीट! आधे घंटे बंधक बनाए रखा, मरीज देखने गए थे - Kosi Live-कोशी लाइव

KOSILIVE BREAKING NEWS

Thursday, July 31, 2025

BIHAR/पटना एम्स में विधायक चेतन आनंद से मारपीट! आधे घंटे बंधक बनाए रखा, मरीज देखने गए थे

बाहुबली आनंद मोहन के बेटे और विधायक चेतन आंनद से पटना एम्स में गार्ड और जूनियर डॉक्टर के साथ विवाद का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि इस बीच उनके साथ मारपीट और धक्का-मुक्की हुई। आधे घंटे तक कमरे में बंधक बनाए रखने की भी खबर है। इस मामले में फुलवारी थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई गई है।

घटना बुधवार रात करीब 12 बजे की है। बताया जा रहा है कि चेतन आनंद अपने समर्थकों के साथ मरीज से मिलने गए थे। इसी दौरान अस्पताल के गार्ड के साथ विधायक और समर्थकों की कहासुनी हो गई। जिसके बाद ये विवाद पैदा हो गया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।