सहरसा. बिहार में पतियों की हत्या का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. ताजा मामला सहरसा जिले से है. सहरसा में एक महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति की बेरहमी से हत्या कर दी है.
हत्या के बाद शव को झाड़ियों में फेंक दिया. सदर थाना पुलिस ने शव को झाड़ियों से बरामद किया है. मृतक की पहचान जंगली मुखिया (सौरबाजार थाना क्षेत्र, वार्ड नंबर 10)के रूप में हुई. शव की पहचान के बाद इस मामले का खुलासा हुआ है. मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
ऐसे हुआ खुलासा
पुलिस का कहना है कि शुरुआती जांच में यह एक सामान्य हत्या प्रतीत हो रही थी, लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट और पारिवारिक विवाद की जांच से चौंकाने वाले तथ्य सामने आए. पुलिस जांच में सामने आया कि मृतक की पत्नी के कुंदन कुमार नामक युवक से प्रेम संबंध थे. इसी को लेकर पति-पत्नी के बीच अक्सर झगड़े होते रहते थे. पुलिस का कहना है कि झगड़ों से तंग आकर पत्नी और प्रेमी ने मिलकर जंगली मुखिया को रास्ते से हटाने की साजिश रची.
पुलिस ने की त्वरित कार्रवाई
इस मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी हिमांशु के नेतृत्व में विशेष टीम गठित की गई. थानाध्यक्ष सुबोध कुमार, पुलिस पदाधिकारी खुशबू कुमारी, विजय पासवान, और टीओपी-2 प्रभारी सनोज वर्मा की टीम ने सक्रिय भूमिका निभाई और त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी के खिलाफ हत्या और आपराधिक षड्यंत्र की धाराओं में केस दर्ज किया गया है और उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. पुलिस का कहना है कि मामले में और भी लोगों की भूमिका की जांच की जा रही है.